mahakumb

ITC के होटल बिजनेस के डीमर्जर को NCLT की हरी झंडी, 1 जनवरी से लागू होगा प्लान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Dec, 2024 05:40 PM

demerger of itc s hotel business will be effective from

आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited Share Price) के होटल बिजनेस के डिमर्जर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कंपनी ने 17 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 जनवरी 2025 की तारीख को होटल बिजनेस के डिमर्जर के लिए प्रभावी तारीख तय किया गया है। एक्सचेंज को...

बिजनेस डेस्कः आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited Share Price) के होटल बिजनेस के डिमर्जर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कंपनी ने 17 दिसंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 जनवरी 2025 की तारीख को होटल बिजनेस के डिमर्जर के लिए प्रभावी तारीख तय किया गया है। एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने यह भी बताया है कि इसी साल अक्टूबर में शेयरहोल्डर्स ने डिमर्जर को लेकर जो फैसला लिया था उसे NCLT के कोलकाता बेंच ने मंजूरी दे दी है।

आईटीसी ने इसी साल जून में होटल बिजनेस को डिमर्जर का ऐलान किया था। कंपनी के होटल बिजनेस के बंटवारे के पक्ष में 99.60 प्रतिशत का वोट दिया था। वहीं, 98.40 प्रतिशत पब्लिक नॉन इंस्टीट्यूशंस ने डिमर्जर को लेकर वोट किया था।

आईटीसी के पास कितना हिस्सा?

मौजूदा समय में आईटीसी के पास EIH का 13.69 प्रतिशत और एचएलवी का 7.58 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, आरसीएल के पास ईआईएच का 2.44 प्रतिशत और एचएलवी का 0.53 प्रतिशत हिस्सा है। आईटीसी की योजना है कि डिमर्जर के बाद कंपनी का 40 प्रतिशत हिस्सा होल्ड किया जाए। वहीं, 60 प्रतिशत शेयर होल्डर्स के पास रहेंगे।

आईटीसी के शेयरों का प्रदर्शन कैसा है?

बीएसई में मंगलवा को बाजार के बंद होने से कुछ देर पहले 469 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रहा था। पिछले एक हफ्ते में आईटीसी के शेयरों की कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल में आईटीसी ने शेयर बाजार में महज 2.55 प्रतिशत का रिटर्न ही देने में सफल हुई है। हालांकि, पिछले 3 साल में आईटीसी के शेयरों का भाव करीब 115 प्रतिशत बढ़ा है।

बीएसई में आईटीसी का 52 वीक हाई 528.55 रुपए और 52 वीक लो लेवल 399.30 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 5,88,758.81 करोड़ रुपए का है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!