mahakumb

बाजार में गिरावट के बावजूद Mutual Funds में निवेशकों का भरोसा बरकरार, जुड़े लाखों नए Investors

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Mar, 2025 10:35 AM

despite the fall in the market investors  trust in mutual funds

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, भले ही बाजार की अस्थिरता के कारण इक्विटी स्कीम्स के रिटर्न प्रभावित हुए हों। नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच, इंडस्ट्री ने हर महीने औसतन 8 लाख (0.8 मिलियन) नए निवेशक जोड़े,...

बिजनेस डेस्कः म्युचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, भले ही बाजार की अस्थिरता के कारण इक्विटी स्कीम्स के रिटर्न प्रभावित हुए हों। नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच, इंडस्ट्री ने हर महीने औसतन 8 लाख (0.8 मिलियन) नए निवेशक जोड़े, जिससे कुल यूनिक निवेशकों की संख्या 5.33 करोड़ तक पहुंच गई। जबकि पिछले छह महीनों में यह औसत 10 लाख प्रति माह था, हालिया रफ्तार में कुछ गिरावट आई है। इसके बावजूद, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त बनी हुई है। इंडस्ट्री यूनिक निवेशकों को उनके म्युचुअल फंड स्कीम्स में रजिस्टर्ड परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) के आधार पर ट्रैक करती है।

10 करोड़ निवेशकों तक पहुंचने का लक्ष्य

सितंबर 2024 तक खत्म हुए 12 महीनों में, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री ने रिकॉर्ड गति से नए निवेशक जोड़े, जिससे निवेशकों की संख्या 4 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो गई। इस तेज बढ़ोतरी का कारण मजबूत इक्विटी बाजार और नए इक्विटी फंड लॉन्च की लहर रही। अब इंडस्ट्री का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निवेशकों की संख्या दोगुनी कर 10 करोड़ तक पहुंचने का है।

मौजूदा निवेश खातों के बंद होने की संख्या बढ़ी

हालांकि नए निवेशक जुड़ रहे हैं, लेकिन मौजूदा निवेश खातों के बंद होने की संख्या बढ़ रही है। जनवरी 2025 में वर्षों बाद पहली बार सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) अकाउंट्स में गिरावट देखी गई, क्योंकि बंद होने की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेंड की वजह यह है कि निवेशक बाजार में गिरावट और कमजोर इक्विटी म्युचुअल फंड रिटर्न के बीच अपनी स्थिति पर दोबारा विचार कर रहे हैं।

म्युचुअल फंड इंडस्ट्री बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद नए निवेशकों को जोड़ रही है, जो इसकी मजबूती दिखाता है। हालांकि, आने वाले कुछ महीने असली परीक्षा साबित होंगे, क्योंकि बिकवाली का दबाव और बढ़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!