Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Mar, 2025 03:01 PM

दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशक चिंतित हैं। इस साल की शुरुआत से ही एलन मस्क समेत कई शीर्ष अरबपतियों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है और साल 2025 के अब तक के टॉप गेनर बन गए हैं।
बिजनेस डेस्कः दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशक चिंतित हैं। इस साल की शुरुआत से ही एलन मस्क समेत कई शीर्ष अरबपतियों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है और साल 2025 के अब तक के टॉप गेनर बन गए हैं।
2025 में वॉरेन बफेट की कमाई कितनी बढ़ी?
साल 2025 की शुरुआत से अब तक वॉरेन बफेट ने 22.3 अरब डॉलर की कमाई की है। उनकी संपत्ति में यह उछाल बर्कशायर हैथवे के शेयरों में आई 16% से अधिक की वृद्धि के कारण हुआ है। बफेट की निवेश रणनीतियों को दुनियाभर के व्यवसायी और निवेशक फॉलो करते हैं।
जापानी कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी
बर्कशायर हैथवे ने पिछले साल बैंक ऑफ अमेरिका और एप्पल के अरबों डॉलर के शेयर बेच दिए थे। अब इस फर्म ने जापानी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बफेट ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया है कि बर्कशायर हमेशा अपने फंड का बड़ा हिस्सा इक्विटी में निवेश करता रहेगा।
अरबपतियों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंचे बफेट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, वॉरेन बफेट अब दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 164 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।
ये हैं दुनिया के टॉप 5 रईस
- दुनिया के टॉप अरबपतियों में पहले स्थान पर एलन मस्क हैं, जिनकी नेटवर्क 310 बिलियन डॉलर है।
- दूसरे नंबर पर जैफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्क 217 बिलियन डॉलर है।
- 207 बिलीयन नेटवर्क के साथ तीसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग हैं।
- चौथे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ड हैं, जिनकी कुल संपत्ति 179 बिलियन डॉलर है।
- पांचवें नंबर पर लहरी एलिसन हैं, जिनकी कुल दौलत 172 बिलियन डॉलर है।