Stock Market Boom: शेयर बाजार में तेजी के बावजूद इन बड़े स्टॉक्स में गिरावट, ये शेयर बने रॉकेट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Mar, 2025 01:09 PM

despite the rise in the stock market these big stocks fell

गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) बाजार खुलते ही 550 अंकों से ज्यादा उछल गया और महज 15 मिनट के अंदर 76,000 के स्तर को पार कर गया।

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) बाजार खुलते ही 550 अंकों से ज्यादा उछल गया और महज 15 मिनट के अंदर 76,000 के स्तर को पार कर गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी ग्रीन जोन में खुला और शुरुआती कारोबार में 150 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया। इस तेजी में Zomato, Infosys समेत कई दिग्गज स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली। हालांकि बाजार की तेजी के बीच कई बड़े शेयर में गिरावट भी आई है।

इन 10 शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

लार्जकैप कंपनियों में शामिल शेयरों की बात करें, तो Zomato Share (2.50%), Infosys Share (2.49%), TCS Share (1.99%), HCL Tech Share (1.90%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे। मिडकैप कंपनियों पर गौर करें, तो इसमें शामिल Zeel Share (5.64%), Thermax Share (4.48%), IGL Share (3.68%), KPI Tech Share (3.60%) Bharat Forge Share (3.22%) और RVNL Share (2.50%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार में तेजी के बावजूद बड़े स्टॉक्स में गिरावट 

शेयर बाजार में तेजी के बावजूद कई दिग्गज कंपनियों के शेयर खुलते ही दबाव में आ गए। लार्जकैप स्टॉक्स में Bajaj Finance के शेयर 1.50% गिर गए, जबकि Tata Steel के शेयर 1.10% तक फिसल गए। मिडकैप सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट फिनटेक कंपनी Paytm के शेयरों में आई, जो करीब 5% लुढ़क गया। वहीं, CG Power के शेयर भी 1.65% गिरकर ट्रेड कर रहे थे। स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी कमजोरी देखने को मिली। KEI Industries के शेयर 9.43% तक गिर गए, जबकि HBL Engine के शेयरों में 4% की गिरावट दर्ज की गई।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!