mahakumb

Direct Tax Collection में 16.45% की शानदार बढ़त, 15.80 लाख करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Dec, 2024 05:49 PM

direct tax collection saw a spectacular growth of 16 45

भारत के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में शानदार इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2024-25 की 17 दिसंबर तक देश का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.45 फीसदी बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में डायरेक्ट टैक्स...

बिजनेस डेस्कः भारत के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में शानदार इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2024-25 की 17 दिसंबर तक देश का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.45 फीसदी बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.49 लाख करोड़ रुपए पर रहा था।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने इसका आंकड़ा जारी किया है। सीबीडीटी ने कहा है कि 15.82 लाख करोड़ रुपए के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 7.42 लाख करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स शामिल है। 7.97 लाख करोड़ रुपए का नॉन-कॉरपोरेट टैक्स भी इसमें है और सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) के तौर पर 40,114 करोड़ रुपए का टैक्स शामिल है।

3.38 लाख करोड़ का डायरेक्ट टैक्स रिफंड जारी

केंद्र सरकार ने 17 दिसंबर 2024 तक 3.38 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट टैक्स रिफंड जारी किया है। इसे वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिथि यानी 17 दिसंबर 2024 तक के मुकाबले देखा जाए तो ये 42.49 फीसदी का इजाफा दिखाता है। एक साल पहले की समान तिथि तक ये टैक्स रिफंड 2.37 लाख करोड़ रुपए पर था। 

एडवांस टैक्स कलेक्शन में भी अच्छी बढ़ोतरी

देश का कुल एडवांस टैक्स कलेक्शन देखा जाए तो इसमें कॉरपोरेट टैक्स और नॉन-कॉरपोरेट टैक्स को मिलाकर 20.90 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है और ये 7.56 लाख करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है। इसको पिछले वित्त वर्ष की समान तिथि यानी 17 दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक है।

इसी आंकड़ें के तहत देखें तो एडवांस टैक्स में नॉन-कॉरपोरेट टैक्स ने 35 फीसदी की बढ़त हासिल की है। इसके मुकाबले कॉरपोरेट टैक्स ने केवल 16.71 फीसदी तक की ग्रोथ हासिल की है।

सकल आंकड़ों में देखें तो रिफंड एडजस्ट करने से पहले डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.21 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। ये आंकड़ा वित्त वर्ष 2025 के 17 दिसंबर तक का है और इसमें एक साल पहले के मुकाबले देखा जाए तो ये 20.32 फीसदी का उछाल दिखा रहा है। टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी सरकार के वित्तीय घाटे के तयशुदा लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार साबित होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!