Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Oct, 2024 11:47 AM
हर साल दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। इस साल दिवाली और मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर लोगों में मन कंफ्यूजन है। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को लेकर कई लोगों के मन में अशंका बनी हुई है। अगर आप भी शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर...
बिजनेस डेस्कः हर साल दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। इस साल दिवाली और मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर लोगों में मन कंफ्यूजन है। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को लेकर कई लोगों के मन में अशंका बनी हुई है। अगर आप भी शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं तो जानिए कब है दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग।
कब है मुहूर्त ट्रेडिंग?
NSE और BSE पर 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। ये ट्रेडिंग सेशन एक घंटे का होगा। स्टॉक एक्सचेंजों ने सर्कुलर में बताया कि वैसे तो दिवाली के मौके पर शेयर बाजार ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ये सेशन 1 नवंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच होगा। वहीं प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।
बीते साल कैसा रहा मुहूर्त ट्रेडिंग?
पिछले साल दिवाली 12 नवंबर को थी और शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग भी इसी दिन शाम को थी। इस दिन निफ्टी और सेंसेक्स ने में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 354.77 अंक की तेजी के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 100.20 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था।
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
हर साल दिवाली के दिन कुछ देर के लिए शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। ऐसा माना जाता है कि मुहूर्त या शुभ घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने से निवेशकों के लिए अच्छा होता है और इससे समृद्धि आती है। निवेशकों को बेसब्री से दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार रहता है। निवेशकों के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए NSE और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मुहूर्त ट्रेडिंग के शुभ समय या ट्रेडिंग सेशन की टाइमिंग बता दी है।