क्या आप जानते हैं Mukesh Ambani के शानदार महल Antilia में हर महीने कितना आता है बिजली का बिल?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Jul, 2024 05:56 PM

do you know how much is the electricity bill every month in mukesh ambani s

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। उनका कारोबार न केवल एशिया बल्कि पूरी दुनियाभर में फैसा हुई है। हाल ही में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में दुनियाभर के कई प्रमुख हस्तियां

बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। उनका कारोबार न केवल एशिया बल्कि पूरी दुनियाभर में फैसा हुई है। हाल ही में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में दुनियाभर के कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत और राधिका की शादी में 5000 करोड़ रुपए खर्च हुए। अब बात करते हैं मुकेश अंबानी के शानदार महल एंटीलिया की, क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया (Antilia) का बिजली बिल कितना आता है? 

बिजली का खर्च 70 लाख रुपए 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में हर महीने बिजली की खपत करीब 6,37,240 यूनिट है यानी एंटीलिया का हर महीने बिजली का खर्च औसतन 70 लाख रुपए तक आता है। यह राशि ज्यादा भी हो सकती है।

PunjabKesari

Antilia में 600 लोगों का स्टाफ 

मुंबई के दिल में बसा है एंटीलिया। 27 मंजिला यह इमारत अपने आप में सिविल इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है। इसमें तीन हैलीपैड, 168 कारों की पार्किंग, स्वीमिंग पूल, स्पा, हेल्थ केयर, मंदिर, टेरेस गार्डन, स्नो रूम, 9 विशालकाय लिफ्ट और 50 लोगों के एक साथ बैठकर देखने के लिए थियेटर भी है। एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ काम करता है।

PunjabKesari

Antilia 5 साल में बनकर हुआ तैयार

यह बिल्डिंग इतनी विशालकाय है कि इसमें हाईटेंशन इलेक्ट्रिकल कनेक्शन दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीलिया में अच्छी खासी मात्रा में बिजली की खपत होती है। माना जाता है कि जितनी बिजली एंटीलिया अकेले खर्च करता है, उतने में मुंबई के 7000 मिडिल क्लास परिवारों के घर रोशन हो सकते हैं। एंटीलिया आठ तीव्रता का भूकंप झेल सकता है। इसे साल 2006 में बनाना शुरू किया गया था और यह 2010 में बनकर तैयार हुआ। इसे बनाने में करीब 15000 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

नवंबर 2010 में एंटीलिया में गृह प्रवेश पूजा हुई थी लेकिन दुर्भाग्य के डर से अंबानी परिवार एक दम से इस इमारत में शिफ्ट नहीं हुआ। साल 2011 में 50 नामी पंडितों ने बिल्डिंग में पूजा की और वास्तु दोष का निवारण किया, जिसके बाद सितंबर 2011 में अंबानी परिवार इस बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया।

PunjabKesari

बात करते हैं अंदरूनी डिजाइन्स की

1.120 एकड़ जमीन पर फैले एंटीलिया के अंदरूनी डिजाइन्स में कमल और सूर्य के आकार का इस्तेमाल किया गया है। इस इमारत की हर मंजिल पर ना तो एक जैसा मटीरियल लगाया गया है और ना ही एक जैसा उसका डिजाइन है।

कहा जाता है कि दुनिया की शायद ही ऐसी कोई सुविधा हो जो एंटीलिया में मौजूद ना हो। एंटीलिया में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्टाफ को 1.5 से 2 लाख रुपए प्रति महीना की सैलरी दी जाती है। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!