Indian Currency का जलवा, रुपए के आगे झुका डॉलर, आया जबरदस्त उछाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Mar, 2025 05:39 PM

dollar bows down in front of rupee there is a huge jump

भारतीय रुपया डॉलर को नीचा दिखाने से पीछे नहीं हट रहा है। भारतीय करेंसी लगातार पांच दिन से मजबूत बनी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया (17 मार्च से 21 मार्च के बीच) 1% मजबूत हो गया है जो कि जनवरी 2023 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। शुक्रवार को...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रुपया डॉलर को नीचा दिखाने से पीछे नहीं हट रहा है। भारतीय करेंसी लगातार पांच दिन से मजबूत बनी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया (17 मार्च से 21 मार्च के बीच) 1% मजबूत हो गया है जो कि जनवरी 2023 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। शुक्रवार को रुपए में बढ़त दर्ज की और 36 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.00 (अस्थायी) पर बंद हुआ। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.26 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 85.93 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 86.30 प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.00 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से 36 पैसे की बढ़त दर्शाता है। 

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.36 पर बंद हुआ था। रुपए में डॉलर के मुकाबले लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान यह कुल 123 पैसे मजबूत हुआ है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.04 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। 

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 557.45 अंक की बढ़त के साथ 76,905.51 अंक पर जबकि निफ्टी 159.75 अंक चढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,239.14 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!