Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Dec, 2024 11:25 AM
एलन मस्क की कुल संपत्ति एक बार फिर 500 अरब डॉलर के माइलस्टोन के करीब पहुंच गई है। मंगलवार, 24 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों में 7.35% की बंपर बढ़त के कारण उनकी नेटवर्थ में 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनका कुल नेटवर्थ 474 अरब
बिजनेस डेस्कः एलन मस्क की कुल संपत्ति एक बार फिर 500 अरब डॉलर के माइलस्टोन के करीब पहुंच गई है। मंगलवार, 24 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों में 7.35% की बंपर बढ़त के कारण उनकी नेटवर्थ में 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनका कुल नेटवर्थ 474 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अब मस्क इस मील के पत्थर से मात्र 26 अरब डॉलर दूर हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि टेस्ला के शेयरों में ऐसी ही तेजी बनी रही तो मस्क 2024 के अंत से पहले ही 500 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकते हैं।
2024 में मस्क की ऐतिहासिक कमाई
मस्क ने इस साल अब तक 245 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़ी है, जो अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति (248 अरब डॉलर) के लगभग बराबर है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मस्क की संपत्ति में इस साल हुई वृद्धि ने उन्हें सबसे आगे रखा है।
अन्य अरबपतियों का प्रदर्शन
इस साल मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति में 86.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे उनका नेटवर्थ 215 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं, लक्ज़री ब्रांड लुई वितों के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट इस साल के सबसे बड़े घाटे में रहने वाले अरबपति हैं। उन्होंने 31.8 अरब डॉलर गंवाए हैं और अब उनका नेटवर्थ 176 अरब डॉलर है।
अडानी और अंबानी की स्थिति
भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी इस साल टॉप-15 अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं। गौतम अडानी की संपत्ति 9.56 अरब डॉलर घटकर 74.7 अरब डॉलर हो गई है, और वह 19वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4.6 अरब डॉलर की गिरावट आई है, जिससे उनका नेटवर्थ 91.7 अरब डॉलर हो गया है और वह 17वें स्थान पर हैं।