Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jan, 2025 02:54 PM
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपना नया मीम कॉइन $TRUMP लॉन्च किया है, जिसने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचा दी है। इस टोकन ने लॉन्च होते ही 300 फीसदी की तेजी दिखाई, जिससे निवेशकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल...
बिजनेस डेस्कः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपना नया मीम कॉइन $TRUMP लॉन्च किया है, जिसने क्रिप्टो बाजार में हलचल मचा दी है। इस टोकन ने लॉन्च होते ही 300 फीसदी की तेजी दिखाई, जिससे निवेशकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
लॉन्च होते ही रॉकेट बना
$TRUMP मीम कॉइन को 19 जनवरी 2025 को सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआती कीमत $0.18 थी, जो कुछ ही घंटों में बढ़कर $7.1 तक पहुंच गई। इस दौरान टोकन का मार्केट कैप 4.25 अरब डॉलर तक पहुंच गया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस टोकन ने लॉन्च के बाद पहले दो घंटे में 4,200 फीसदी की तेजी दिखाई।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया प्रचार
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर $TRUMP मीम कॉइन का प्रचार किया। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, "यह जीत का जश्न मनाने का समय है। मेरे खास ट्रंप समुदाय का हिस्सा बनें।" इस प्रकार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस टोकन को लेकर तेजी से चर्चा होने लगी।
निवेशक हो गए मालामाल
टोकन के लॉन्च के बाद, कई निवेशक और क्रिप्टो समर्थक इस मीम कॉइन को खरीदने के लिए दौड़ पड़े। ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $1 बिलियन तक पहुंच गया, जिससे यह साफ पता चलता है कि बाजार में इसके प्रति गहरी दिलचस्पी है। हालांकि, कुछ निवेशकों ने इसे लेकर संदेह भी व्यक्त किया कि क्या यह एक स्थायी निवेश होगा या केवल एक अस्थायी उछाल।