Donald Trump की जीत से शेयर बाजार में तूफानी तेजी, रॉकेट बने IT कंपनियों के शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2024 02:26 PM

donald trump s victory led to a stormy rise in the stock market

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे (US Election Results) आ चुके हैं और एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने जीत हासिल की है। उनके मुख्य प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) पिछड़ गई हैं। ट्रंप की शानदार जीत के चलते...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे (US Election Results) आ चुके हैं और एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने जीत हासिल की है। उनके मुख्य प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) पिछड़ गई हैं। ट्रंप की शानदार जीत के चलते वैश्विक शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उछाल देखा गया है।

भारतीय शेयर बाजार में भी सुबह से तेजी जारी है। जैसे-जैसे डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित होती गई, बाजार में मजबूती बढ़ती गई। ट्रंप सरकार की नीतियां ग्लोबल कॉरपोरेट जगत के लिए फ्रेंडली मानी जाती है। खुद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बड़े बिजनेस टायकून हैं, उनका बिजनेस अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है। भारत में भी डोनाल्ड ट्रप के परिवार का बड़ा रियल एस्टेट कारोबार है।

खासकर Donald Trump की जीत से भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है क्योंकि तमाम बड़ी भारतीय आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में है और ट्रंप की इस जीत से TCS, इंफोसिस, HCL Tech, Wipro और Dixon Tech जैसे शेयरों में तूफानी तेजी जारी है।

TCS- 4.19%
HCL Tech- 3.98%
Infosys- 3.99%
Wipro- 3.47%

अगर शेयर बाजार की बात करें तो ट्रंप की जीत की घोषणा होते ही, दोपहर 2.20 बजे BSE Sensex करीब 800 अंक चढ़कर साथ 80,250  को पार कर गया है। वहीं NSE Nifty में भी तूफानी तेजी दिखी जा रही है, निफ्टी 235 अंक चढ़कर 24,450 के लेवल पर पहुंच गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!