mahakumb

दुनिया के टॉप 500 अमीरों को 108 बिलियन डॉलर का नुकसान, Zuckerberg और Bezos को हुआ फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jan, 2025 11:30 AM

due to deepseek the world s top 500 richest people lost 108 billion

चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) ने 24 घंटे में दुनिया के टॉप अमीरों का बड़ा नुकसान कर दिया। डीपसीक के कारण अमेरिका समेत दुनियाभर की शेयर मार्केट में गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिकी शेयर मार्केट हुआ। इस गिरावट के कारण दुनिया के टॉप 500 अमीर...

बिजनेस डेस्कः चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) ने 24 घंटे में दुनिया के टॉप अमीरों का बड़ा नुकसान कर दिया। डीपसीक के कारण अमेरिका समेत दुनियाभर की शेयर मार्केट में गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिकी शेयर मार्केट हुआ। इस गिरावट के कारण दुनिया के टॉप 500 अमीर लोगों की नेटवर्थ संयुक्त रूप से 108 अरब डॉलर (करीब 9.34 लाख करोड़ रुपए) कम हो गई। बता दें कि सोमवार को अमेरिका मार्केट नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 3.1% की गिरावट आई।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान उन अरबपतियों को हुआ जिनका करोबार एआई से जुड़ा है। इसमें ओरेकल कॉर्प (Oracle Corp.) के को-फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) और एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp.) के को-फाउंडर जेन्सन हुआंग (Jensen Huang) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

किसे कितना हुआ नुकसान?

24 घंटे में हुआंग की नेटवर्थ में 20.1 अरब डॉलर यानी 20% की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ उनकी संपत्ति 101 अरब डॉलर रह गई है। वहीं लैरी एलिसन की नेटवर्थ को 12% यानी 22.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। अब उनकी नेटवर्थ 171 अरब डॉलर रह गई।

इस गिरावट के कारण डेल इंक के माइकल डेल ने 13 अरब डॉलर और बिनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के को-फाउंडर चांगपेंग 'सीजेड' झाओ ने 12.1 अरब डॉलर खो दिए। टेक-सेक्टर के दिग्गजों को 94 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

अन्य टेक अरबपतियों को हुआ फायदा

सोमवार को मार्केट में बड़ी गिरावट के बाद भी कई टेक कंपनियां बच गईं। इससे इनके अरबपति फाउंडर या को-फाउंडर की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ। सोमवार को मेटा के शुरुआती सत्र में गिरावट से उबरने के बाद मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 4.3 अरब डॉलर बढ़ गई। वहीं अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति में करीब 632 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इनके अलावा बिल गेट्स की नेटवर्थ में भी 438 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!