Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Jan, 2025 11:51 AM
ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तिमाही नतीजों के बाद एक कारोबारी दिन पहले इसमें 8 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी और आज बाजार खुलते ही यह 12 फीसदी से ज्यादा टूट गया।...
बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तिमाही नतीजों के बाद एक कारोबारी दिन पहले इसमें 8 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी और आज बाजार खुलते ही यह 12 फीसदी से ज्यादा टूट गया। 200 रुपए के स्तर पर थोड़ी खरीदारी से इसे समर्थन मिला लेकिन इसके बावजूद शेयर अभी भी दबाव में है। फिलहाल BSE पर यह 11.64 फीसदी की गिरावट के साथ 212.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंट्रा-डे में यह 12.78 फीसदी गिरकर 210.15 रुपए तक पहुंच गया था। इससे पहले, यह 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 240.95 रुपए पर बंद हुआ था।
गिरावट के बाद अब चार्ट पर कैसी है सेहत?
जोमैटो के शेयरों में हालिया गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार, इसके शेयर ने 227.2 के पहले सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के डिटेल्स के मुताबिक, 214.7 का सपोर्ट लेवल भी टूट चुका है, और अब 201.1 पर सपोर्ट की संभावना है। अपसाइड में इसे 253.3, 266.9, और 279.4 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। शेयर 20-दिन (225.6), 50-दिन (264.8), 100-दिन (260.2) और 200-दिन (236.3) के ईएमए से नीचे कारोबार कर रहा है, जो नकारात्मक संकेत है।
Zomato Q3 रिजल्ट की मुख्य बातें
- दिसंबर तिमाही में जोमैटो का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 57% गिरकर ₹59 करोड़ पर पहुंच गया।
- कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 64% बढ़कर ₹5405 करोड़ हो गया।
- ब्लिंकिट से जुड़े घाटे में ₹95 करोड़ की बढ़ोतरी हुई।
कुल एडजस्टेड ईबीआईटीडीए 14% घटकर ₹45 करोड़ रह गया।
ब्लिंकिट के घाटे में वृद्धि का कारण इसकी तेजी से विस्तार है। सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि ब्लिंकिट के 2000 स्टोर खोलने का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक हासिल किया जाएगा, जो पहले दिसंबर 2026 तक था। फूड डिलीवरी बिजनेस की धीमी ग्रोथ ने भी तिमाही नतीजों पर असर डाला। दिसंबर तिमाही में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) तिमाही आधार पर मात्र 2% बढ़ी।
पिछले एक साल का प्रदर्शन
23 नवंबर 2024 को जोमैटो के शेयर ₹128.10 पर थे, जो एक साल का निचला स्तर था। वहां से यह 138% उछलकर 5 दिसंबर 2024 को ₹304.50 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि, फिलहाल यह रिकॉर्ड हाई से 30% से अधिक गिर चुका है।