Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Aug, 2024 06:07 PM
शुक्रवार, 16 अगस्त को शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी के साथ सप्ताह का समापन किया। अमेरिकी मंदी की आशंकाओं में कमी के चलते निवेशक पूरे उत्साह में नजर आए। सेंसेक्स 1,330 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,500 के पार पहुंच गया। इस उछा
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार, 16 अगस्त को शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी के साथ सप्ताह का समापन किया। अमेरिकी मंदी की आशंकाओं में कमी के चलते निवेशक पूरे उत्साह में नजर आए। सेंसेक्स 1,330 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,500 के पार पहुंच गया। इस उछाल से निवेशकों की संपत्ति में एक ही दिन में लगभग 7 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। बाजार में तेजी सभी सेक्टर्स में दिखी, जहां बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 1.8% और 1.7% बढ़े। आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज की गई और बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,330.96 अंक या 1.68 फीसदी बढ़कर 80,436.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 396.80 अंक या 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 24,540.55 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹7.17 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 अगस्त को बढ़कर 451.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 14 अगस्त को 444.29 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 72,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
शेयर बाजार में आज की तेजी इतनी बड़ी थी कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 3.94 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा मोटर्स (Tata Motors), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 2.87 फीसदी से लेकर 3.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर सिर्फ एक शेयर, सन फार्मा (Sun Pharma) 0.03 फीसदी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।