दिवाली पर एक झटके में कमाए ₹9,00,23,23,77,970, जानिए किस रईस पर मेहरबान हुई लक्ष्मी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Nov, 2024 11:22 AM

earn 9 00 23 23 77 970rs on diwali know which rich person

दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से छह की नेटवर्थ में शुक्रवार को गिरावट आई, जबकि अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने इस दौरान अच्छा खासा लाभ कमाया। कंपनी के शेयरों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 6.19% की वृद्धि देखने को मिली, जिसके कारण...

बिजनेस डेस्कः दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से छह की नेटवर्थ में शुक्रवार को गिरावट आई, जबकि अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने इस दौरान अच्छा खासा लाभ कमाया। कंपनी के शेयरों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 6.19% की वृद्धि देखने को मिली, जिसके कारण बेजोस की नेटवर्थ में एक झटके में $10.7 अरब (लगभग 9,00,23,23,77,970 रुपए) की बढ़ोतरी हुई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, अब बेजोस की कुल नेटवर्थ 220 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इस साल उनके धन में 42.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है, जिससे वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

PunjabKesari

टेस्ला, स्पेसएक्स समेत कई कंपनियां चला रहे एलन मस्क (elon musk) 262 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 51.8 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट आई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 33 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 201 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस साल उन्होंने 72.7 अरब डॉलर कमाए हैं। लैरी एलिसन (182 अरब डॉलर) चौथे और बर्नार्ड अरनॉल्ट (177 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari

अंबानी-अडानी का हाल

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (157 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (154 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) आठवें, स्टीव बाल्मर (143 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (143 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर है। एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) 101 अरब डॉलर के साथ 16वें और गौतम अडानी (gautam adani) 94.4 अरब डॉलर के साथ 18वें नंबर पर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!