Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Nov, 2024 03:24 PM
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। ED ने अमेजन और फ्लिपकार्ट की कई सहयोगी कंपनियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू करते हुए उसके दिल्ली,...
बिजनेस डेस्कः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। ED ने अमेजन और फ्लिपकार्ट की कई सहयोगी कंपनियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू करते हुए उसके दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई में स्थित 20 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।
फेमा उल्लंघन का मामला
करीब 50,000 करोड़ रुपए के फेमा उल्लंघन के मामले में ईडी की यह बड़ी कार्रवाई हो रही है। ईडी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ फेमा उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, आरोप है कि इन दोनों कंपनियों ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से सामान बेचने का कार्य किया है, जिसके तहत यह उल्लंघन हुआ है।
अमेजन और फ्लिपकार्ट से जुड़े उसके सहयोगी कंपनियों का नाम है....
1.अपीरियो रिटेल
2. Sriyas रिटेल
3. दर्शिता रिटेल
4. आशियाना रिटेल
बुधवार को भी हुई कार्रवाई
ईडी ने बुधवार को वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर भोपाल में एक प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों समेत पांच स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। सुबह छह बजे अरेरा कॉलोनी स्थित उनके निवास और कंपनी कार्यालय समेत पांच जगहों पर छापेमारी की गई।
ईडी की इस कार्रवाई का मुख्य कारण चार साल पुराना 42 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला है, जो एक्सेल व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित है। इस घोटाले में कंपनी के निदेशक और गारंटरों ने बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 42 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी।
यह मामला 2019 में सीबीआई की भोपाल शाखा में दर्ज किया गया था और बाद में दिसंबर 2022 में मुंबई आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दूसरी एफआईआर भी दर्ज की गई।