Elon Musk ने रच दिया इतिहास, 400 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2024 11:35 AM

elon musk created history became the first person

एलन मस्क 400 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं, जो अब तक का ऐतिहासिक मुकाम है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स की इनसाइडर ट्रेडिंग सेल्स के कारण उनकी संपत्ति में एक झटके में 50 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इसके...

बिजनेस डेस्कः एलन मस्क 400 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं, जो अब तक का ऐतिहासिक मुकाम है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स की इनसाइडर ट्रेडिंग सेल्स के कारण उनकी संपत्ति में एक झटके में 50 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इसके अलावा शेयर बाजार के बंद होने और टेस्ला के शेयरों में बढ़त से उनकी दौलत में और भी बढ़ोतरी हुई है।

PunjabKesari

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ में बुधवार को 62 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली और कुल नेटवर्थ 447 अरब डॉलर हो गई है। खास बात तो ये डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में 183 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। 4 दिसंबर के बाद से टेस्ला के शेयरों में 72 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है।

दौलत में 62 बिलियन डॉलर का इजाफा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को स्पेसएक्स और उसके इंवेस्टर्स ने कंपनी के कमचारियों और दूसरे इंसाइडर्स से 1.25 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदने पर सहमत हुए हैं। इस डील के बाद स्पेसएक्स की वैल्यू 350 बिलियन डॉलर हो गई है जोकि दुनिया की सबसे बड़ा प्राइवेट स्टार्टअप बन गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस डील की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 50 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में तेजी की वजह से भी एलन मस्क की दौलत में तेजी देखने को मिली और 12 अरब डॉलर का फायदा हुआ। ऐसे में एलन मस्क की को 62 अरब डॉलर का फायदा एक ही दिन में हो गया जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ बढ़कर 447 बिलियन डॉलर हो गई है।

PunjabKesari

183 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी

वैसे एलन मस्क की दौलत में इजाफा डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद ज्यादा बढ़ा है। 5 नवंबर को एलन मस्क की नेटवर्थ 264 अरब डॉलर थी। अब उनकी नेटवर्थ 447 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई। इसका मतलब है कि एलन मस्क की दौलत में काफी कम समय में 183 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है जबकि मौजूदा साल में 200 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार 1 जुलाई 2023 को एलन मस्क की नेटवर्थ 126 अरब डॉलर थी जिसमें करीब डेढ़ साल में 3.55 गुना यानी 255 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है।

रिकॉर्ड लेवल पर टेस्ला के शेयर

वहीं दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान टेस्ला के शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 424.88 डॉलर के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। वैसे टेस्ला के शेयरों में 4 नवंबर के बाद से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 4 नवंबर को कंपनी का शेयर 242.84 डॉलर का था, जिसमें अब तक 75 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है। अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद टेस्ला के शेयर 5.93 फीसदी की तेजी के साथ 424.77 डॉलर पर बंद हुए।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!