Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jan, 2025 01:15 PM
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon musk) की नेटवर्थ में पिछले साल 203 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी, जिससे उनकी कुल संपत्ति 437 अरब डॉलर तक पहुंच गई। इस उपलब्धि के साथ मस्क अब भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं और कोई अन्य अरबपति उनके करीब...
बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon musk) की नेटवर्थ में पिछले साल 203 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी, जिससे उनकी कुल संपत्ति 437 अरब डॉलर तक पहुंच गई। इस उपलब्धि के साथ मस्क अब भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं और कोई अन्य अरबपति उनके करीब भी नहीं है। हालांकि, नए साल में कमाई के मामले में कुछ अन्य अरबपतियों ने मस्क को पीछे छोड़ दिया है। इस साल मस्क की नेटवर्थ में अब तक 5.05 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है, जबकि मेटा (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में पहले स्थान पर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक जुकरबर्ग की नेटवर्थ में सोमवार को 8.86 अरब डॉलर की तेजी आई। इस साल उनकी नेटवर्थ 15.4 अरब डॉलर बढ़ी है। वह 223 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। एनवीडिया के फाउंडर जेंसन हुआंग की नेटवर्थ इस साल 12.7 अरब डॉलर बढ़ी है जबकि चेंगपेंग झाओ की नेटवर्थ में 11.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में इस साल 7.63 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह 246 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
अंबानी-अडानी का हाल
लैरी पेज की नेटवर्थ में इस साल 5.98 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में 5.58 अरब डॉलर की तेजी आई है। इसी तरह माइकल डेल की नेटवर्थ 4.54 अरब डॉलर बढ़ी है। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के कारण मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आई। अंबानी की नेटवर्थ में 2.59 अरब डॉलर और अडानी की नेटवर्थ में 3.53 अरब डॉलर की गिरावट आई। अडानी इस साल 4.21 अरब डॉलर गंवा चुके हैं जबकि अंबानी ने 11.9 करोड़ डॉलर गंवाए। अंबानी 90.5 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें और अडानी 74.5 अरब डॉलर के साथ 19वें नंबर पर हैं।