Elon Musk का चौंकाने वाला दावा: न्यूयॉर्क से लंदन तक समुद्र के नीचे टनल, सिर्फ 54 मिनट में सफर!

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Dec, 2024 11:22 AM

elon musk s shocking claim undersea tunnel from new york to london

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी कंपनी "दि बोरिंग कंपनी" (The Boring Company) के जरिए एक अनोखा प्रस्ताव रखा है। मस्क ने कहा है कि न्यूयॉर्क और लंदन को जोड़ने के लिए समुद्र के नीचे एक हाई-स्पीड टनल...

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी कंपनी "दि बोरिंग कंपनी" (The Boring Company) के जरिए एक अनोखा प्रस्ताव रखा है। मस्क ने कहा है कि न्यूयॉर्क और लंदन को जोड़ने के लिए समुद्र के नीचे एक हाई-स्पीड टनल बनाई जा सकती है, जिससे सफर का समय सिर्फ 54 मिनट हो जाएगा। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डेली लाउड नाम के हैंडल से पोस्ट में बताया गया कि इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 20 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है। मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी कंपनी इसे 20 ट्रिलियन डॉलर के बजट से 1000 गुना कम लागत में बना सकती है। यह प्रोजेक्ट, अगर हकीकत में बदलता है, तो न केवल यात्रा के समय में क्रांति लाएगा, बल्कि तकनीकी विकास का एक बड़ा उदाहरण भी पेश करेगा।

एलन मस्क का यह महत्वाकांक्षी प्रस्ताव हाइपरलूप तकनीक (Hyperloop Technology) पर आधारित है, जिसे भविष्य के परिवहन के रूप में देखा जा रहा है। इस तकनीक में वैक्यूम-सील सुरंगों का उपयोग किया जाएगा, जहां यात्रा की गति 3,000 मील प्रति घंटे से अधिक हो सकती है। एलन मस्क साल 2013 से वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजी के प्रमुख समर्थकों में से एक रहे हैं। यह तकनीक न केवल यात्रा के समय को कम करती है बल्कि ऊर्जा दक्षता के मामले में भी क्रांतिकारी साबित हो सकती है। अगर यह प्रोजेक्ट साकार होता है, तो यह ट्रांसपोर्टेशन की दुनिया में एक नई शुरुआत होगी।

दरअसल अमेरिका में लंबे से ब्रिटेन को अमेरिका से जोड़ने वाली ट्रांसअटलांटिक सुरंग यानी हाइपरसोनिक अंडरवाटर सुरंग बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है जिसमें 3,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार यात्रा की जा सकेगी लेकिन लंदन और न्यूयॉर्क को जोड़ने वाली ट्रांस-अटलांटिक ट्रेन के सपने को पूरा करने के लिए 20 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने होंगे। हालांकि एलन मस्क ये दावा कर रहे हैं कि उकी कंपनी दि बोरिंग कंपनी इस काम को 20 ट्रिलियन डॉलर से 1000 गुना कम लागत पर तैयार कर सकती है।

मौजूदा समय में न्यूयॉर्क शहर से लंदन तक हवाई यात्रा करने में 8 घंटे लगते हैं। न्यूयॉर्क शहर से लंदन के बीच की दूरी 3000 मील या 4800 किलोमीटर है। समुद्र के नीचे पारंपरिक तकनीक से चलने वाली ट्रेनों को कंस्ट्रक्शन लागत को उचित ठहराना भी मुश्किल होगा क्योंकि इसे बनाने में कई साल लगेंगे लेकिन एलन मस्क का मानना है कि वैक्यूम ट्यूब टेक्नोलॉजी से ये संभव है और इसकी लागत में भारी कमी आ जाएगी।
 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!