Emcure Pharma IPO: ओपन हो गया 2024 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jul, 2024 01:27 PM

emcure pharma ipo the fourth largest ipo of 2024 has opened

शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ आज यानी 3 जुलाई को रिटेल निवेशकों (RIIs) के लिए ओपन हो रहा है। एमक्योर फार्मा के आईपीओ की क्लोजिंग डेट 5 जुलाई 2024...

नई दिल्लीः शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ आज यानी 3 जुलाई को रिटेल निवेशकों (RIIs) के लिए ओपन हो रहा है। एमक्योर फार्मा के आईपीओ की क्लोजिंग डेट 5 जुलाई 2024 है। कंपनी की योजना इश्यू के जरिये 1952.03 करोड़ रुपए जुटाने की है। IPO की ओपनिंग से एक दिन पहले (2 जुलाई) कंपनी ने एंकर निवेशकों/ इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 582.6 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

बता दें कि एमक्योर फार्मा का आईपीओ 2024 का चौथा सबसे बड़ा IPO है। इस साल के तीन सबसे बड़े- भारती हेक्साकॉम (4275 करोड़ रुपए), आधार हाउसिंग फाइनेंस (3000 करोड़ रुपए) और गो डिजिट (2614 करोड़ रुपए) थे।

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग शानदार डेब्यू के साथ होगी। ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का आईपीओ 299 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 1008 रुपए प्रति शेयर है। इस लिहाज से कंपनी के शेयर 29.66 फीसदी के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनअथराइज्ड मार्केट होती है जहां किसी कंपनी के शेयर अथराइज्ड मार्केट यानी BSE, NSE में लिस्ट होने से पहले ट्रेड करते हैं। Emcure Pharmaceuticals के आईपीओ की लिस्टिंग 10 जुलाई 2024 को होने की संभावना है।

एंकर निवेशकों ने कितने खरीदे शेयर

BSE पर अपलोडेड सर्कुलर के मुताबिक, Bain Capital समर्थित फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceuticals ने एंकर निवेशकों को 57,79,850 इक्विटी शेयरों के कुल अलॉटमेंट से 28,15,962 शेयर (यानी एंकर निवेशकों को कुल आवंटन का 48.72 फीसदी) अलॉट किए थे। कुल 29 स्कीम्स के जरिये 48 फंडों को शेयर अलॉट किए गए, जिसमें से 16 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड थे।

एंकर बुक में निवेशकों में HDFC म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, SBI MF, निप्पॉन इंडिया MF, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट, नोमुरा, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी,व्हाइटओक कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एक्सिस, कोटक, मिरे (Mirae), मोतीलाल ओसवाल और SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली सहित प्रमुख ग्लोबल इन्वेस्टर्स ने एंकर बुक से कंपनी के 71 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के शेयर खरीदे।

क्या है प्राइस बैंड, कंपनी कितना जुटाएगी फंड

Emcure Pharma IPO के जरिये कुल 1952.03 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 7,936,507 फ्रेश इश्यू और 11,428,839 ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये फंडरेजिंग शामिल है। नए शेयरों के जरिये कंपनी 800 करोड़ रुपए और OFS के जरिये 1,152 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। OFS के जरिये शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स में कंपनी के कई प्रमोटर जैसे रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश थापर का नाम शामिल है। बता दें कि नमिता विकास थापर के पास कंपनी के 63,39,800 इक्विटी शेयर हैं, जो कुल हिस्सेदारी का 3.5 फीसदी है।

IPO का प्राइस बैंड 960-1008 रुपए तय किया गया है। IPO की लॉट साइज 14 शेयरों की है। ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,112 रुपए का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट खरीद सकता है यानी पब्लिक इन्वेस्टमेंट के जरिये रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 197,568 रुपए Emcure Pharma के IPO के लिए निवेश कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!