Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी! देश में बढ़ रहे रोजगार के मौके, इस सेक्टर में दिखी ग्रोथ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Nov, 2024 06:13 PM

employment opportunities are increasing in the country

देश में नौकरी के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्टूबर में 10% नौकरियां बढ़ी है, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी अच्छा विकास देखने को मिला है। अक्टूबर का महीना नौकरी के लिए बेहद सकारात्मक साबित हुआ है।

बिजनेस डेस्कः देश में नौकरी के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्टूबर में 10% नौकरियां बढ़ी है, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी अच्छा विकास देखने को मिला है। अक्टूबर का महीना नौकरी के लिए बेहद सकारात्मक साबित हुआ है। 

व्हाइट कॉलर नौकरियों में उछाल

जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, व्हाइट कॉलर नौकरियों में 10% का उछाल देखने को मिला है। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग जैसी नई पेशों की मांग में वृद्धि हुई है। विभिन्न क्षेत्रों जैसे तेल, गैस, स्वास्थ्य, एफएमसीजी और IT जैसे क्षेत्रो में भी अच्छे मौके मिल रहे हैं।

शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर

शहरों में भी रोजगार के अवसरों में खासी वृद्धि हुई है, विशेष रूप से कोलकाता और अहमदाबाद जैसे स्थानों पर। कंपनियां इन शहरों में कामकाज बढ़ा रही हैं और लोगों को रोजगार दे रही हैं। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी ग्रोथ दिखाई दे रही है।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बड़े उद्योगों में भी तेजी आई है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और दवाइयों के निर्माण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। पिछले 10 वर्षों में इन उद्योगों में नौकरी के अवसर बढ़े हैं। सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव योजनाएं भी उत्पादन में वृद्धि और नई तकनीक को अपनाने में सहायक साबित हो रही हैं।

मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में वृद्धि

अक्टूबर में भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 57.5 पर पहुंच गया है, जो कि पिछले महीने के 56.5 से अधिक है। इसका अर्थ है कि नए ऑर्डर और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में तेजी आई है, जिसके चलते कंपनियों ने अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है। हालांकि, कच्चे माल और उत्पादन की कीमतें भी बढ़ गई हैं।

इन सभी संकेतों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आ रहा है और आशा है कि भविष्य में और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस प्रकार, अक्टूबर का महीना नौकरी और अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत लेकर आया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!