IPO Listing: इस शेयर की हुई बाजार में शानदार एंट्री, लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों को हुआ फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Nov, 2024 11:09 AM

enviro infra engineers entered the stock market investors profit

आज शेयर बाजार में एक और कंपनी ने एंट्री ली है और यह लिस्टिंग निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। Enviro Infra Engineers की लिस्टिंग के पहले दिन ही उन निवेशकों को फायदा मिला है, जिन्होंने IPO के लिए आवदेन किया था और उन्हें इसका अलॉटमेंट मिल चुका है।...

बिजनेस डेस्कः आज शेयर बाजार में एक और कंपनी ने एंट्री ली है और यह लिस्टिंग निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। Enviro Infra Engineers की लिस्टिंग के पहले दिन ही उन निवेशकों को फायदा मिला है, जिन्होंने IPO के लिए आवदेन किया था और उन्हें इसका अलॉटमेंट मिल चुका है। इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 48% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। यह कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर लिस्ट हुई है। NSE पर शेयर ₹220 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए हैं, जबकि BSE पर यह ₹218 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है।

कितना हुआ था IPO सब्सक्राइब 

Enviro Infra Engineers का IPO 90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी के लिए यह सब्सक्रिप्शन 24.48 गुना था, जबकि QIB और NII कैटेगरी में क्रमशः 157.05 गुना और 153.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति शेयर था और कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹194.69 करोड़ जुटाए थे।

क्या काम करती है यह कंपनी?

कंपनी का काम वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WWTP) के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस पर फोकस करता है। 2023 और 2024 के वित्तीय वर्षों में कंपनी की आय में 116% और मुनाफे में 101% की वृद्धि देखी गई है। इस आईपीओ के बाद कंपनी के प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 93.66% से घटकर 72.7% रह गई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!