mahakumb

EPFO के 7 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए नया अपडेट, जून 2025 से हो जाएंगे कई बड़े बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jan, 2025 12:51 PM

epfo 7 crore members will get new atm card and better services

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए EPFO 3.0 की शुरुआत की है, जो रिटायरमेंट सेविंग्स तक पहुंच को और भी सरल और सुविधाजनक बनाएगा। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने EPFO 3.0 के तहत नए सॉफ्टवेयर, ATM कार्ड और स्मार्ट...

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 7 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए EPFO 3.0 की शुरुआत की है, जो रिटायरमेंट सेविंग्स तक पहुंच को और भी सरल और सुविधाजनक बनाएगा। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने EPFO 3.0 के तहत नए सॉफ्टवेयर, ATM कार्ड और स्मार्ट मोबाइल ऐप की घोषणा की है, जो जून 2025 तक उपलब्ध हो जाएंगे।

वर्तमान प्रणाली में EPF मेंबर्स को निकासी के लिए 7-10 दिन का इंतजार करना पड़ता है और एम्प्लॉयर से मंजूरी लेनी होती है लेकिन EPFO 3.0 के साथ यह प्रक्रिया तेज़ हो जाएगी, जिससे सदस्यों को बैंकों जैसी सहज सेवाएं मिलेंगी। इस अपग्रेड से EPFO के सदस्य अपनी फंड मैनेजमेंट की प्रक्रिया को और भी आसान और प्रभावी तरीके से कर सकेंगे।

EPFO के नए अपडेट

ईपीएफओ की नए मोबाइल ऐप: अब भविष्य निधि (Provident Fund) अकाउंट को मैनेज करना होगा और भी सरल। नई ईपीएफओ मोबाइल ऐप की मदद से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं और क्लेम फाइल कर सकते हैं। यह ऐप एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सर्विस उपलब्ध कराएगी, जिससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे।

ईपीएफ विड्रॉल के लिए ATM कार्ड: ईपीएफओ सदस्य अब अपने फंड की निकासी के लिए एक खास एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। मेडिकल इमरजेंसी हो या किसी वित्तीय जरूरत के लिए रकम निकालनी हो, यह कार्ड पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बना देगा।

सेल्फ-अटेस्टेशन की सुविधा: ईपीएफओ जून में सेल्फ-अटेस्टेशन फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे अब केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूरी करने के लिए नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

एटीएम से कैसे निकलेगा PF का पैसा?

अब PF निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। EPFO 3.0 के तहत कर्मचारियों को एक खास PF एटीएम कार्ड मिलेगा, जो बिल्कुल सामान्य बैंक एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा। इस कार्ड की मदद से आप एटीएम मशीन से सीधे अपना PF निकाल सकते हैं। यह सुविधा आपको तुरंत पैसे निकालने का ऑप्शन देगी, वो भी बिना किसी लंबी प्रक्रिया के।

निकासी प्रक्रिया होगी और तेज

EPFO 3.0 निकासी प्रक्रिया को पूरी तरह से सरल बनाएगा। अब आपको अपने पैसे निकालने के लिए लंबे इंतजार की जरूरत नहीं होगी। यह सिस्टम फंड निकालने में लगने वाले समय को काफी हद तक कम कर देगा। EPFO ने अपने ग्राहकों के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप भी पेश किया है। इस ऐप के जरिए आप कहीं से भी अपने EPF खाते की जानकारी देख सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं, कॉन्ट्रिब्यूशन को ट्रैक कर सकते हैं और क्लेम भी आसानी से दर्ज कर सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!