Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Mar, 2025 04:54 PM

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने ग्राहकों को एटीएम के जरिए सीधे पीएफ निकालने की सुविधा देने जा रहा है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को घोषणा की कि EPFO का नया 'EPFO 3.0...
बिजनेस डेस्कः नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने ग्राहकों को एटीएम के जरिए सीधे पीएफ निकालने की सुविधा देने जा रहा है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को घोषणा की कि EPFO का नया 'EPFO 3.0 वर्जन' लॉन्च होने के बाद पीएफ निकासी बैंकिंग लेनदेन की तरह आसान हो जाएगी।
EPFO 3.0 से क्या होगा बदलाव?
- अब पीएफ निकालने के लिए नियोक्ता या EPFO दफ्तरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
- एटीएम से सीधे पीएफ बैलेंस निकालने की सुविधा मिलेगी।
- निकासी प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज और सरल हो जाएगी।
जल्द होगी सुविधा लागू
तेलंगाना में EPFO के नए क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन पर मंत्री मंडाविया ने कहा, "यह आपका पैसा है, और आप जब चाहें इसे एटीएम से निकाल सकेंगे।" यह कदम लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी सहूलियत लेकर आएगा।
ATM से पीएफ निकासी कैसे होगी? जानें पूरा प्रोसेस
EPFO जल्द ही पीएफ निकासी को बैंक खाते से पैसे निकालने जितना आसान बना रहा है। नए EPFO 3.0 वर्जन के तहत, कर्मचारी भविष्य निधि (PF) खाताधारकों को लंबी क्लेम फाइलिंग प्रक्रियाओं से छुटकारा मिलेगा और वे सीधे एटीएम से निकासी कर सकेंगे।
कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
🔹 आईटी सिस्टम अपग्रेड – EPFO अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है ताकि पीएफ निकासी प्रक्रिया को तेजी और सहज बनाया जा सके। अब फंड ट्रांसफर या क्लेम अप्रूवल में देरी नहीं होगी।
🔹 डायरेक्ट एक्सेस – EPFO खातों को एटीएम-संगत प्रणाली से जोड़ा जाएगा, जिससे सब्सक्राइबर्स अपने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) या लिंक किए गए बैंक खातों के जरिए सीधे फंड निकाल सकेंगे।
🔹 सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन – निकासी प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन होगा, जिसमें ओटीपी वेरिफिकेशन शामिल होगा।
🔹 तेज प्रोसेसिंग और तुरंत फंड ट्रांसफर – इस नए सिस्टम के तहत, क्लेम का तुरंत निपटान होगा, जिससे सदस्यों को फंड ट्रांसफर में देरी से राहत मिलेगी।
EPFO 3.0 कब होगा लॉन्च?
सरकार इस सेवा को जल्द से जल्द लागू करने की योजना बना रही है, जिससे करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को सीधे एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा मिल सके।