Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Dec, 2024 05:04 PM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दी है। इसके अलावा बैंक खाते को आधार से लिंक करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। EPFO ने नियोक्ताओं को...
बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दी है। इसके अलावा बैंक खाते को आधार से लिंक करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। EPFO ने नियोक्ताओं को निर्देश दिया है कि वे सभी नए कर्मचारियों का UAN और बैंक खाता समय पर अपडेट करें ताकि वे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।
ELI योजना का मुख्य उद्देश्य नई नौकरियां बढ़ाना और कर्मचारियों व नियोक्ताओं को मदद देना है। इसके तहत पहली बार नौकरी पाने वालों को आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा। नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार देने पर फायदा होगा। UAN और आधार लिंक करना जरूरी है ताकि कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके।
योजना A: पहली नौकरी वालों के लिए
योजना A उन लोगों के लिए है, जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं। इसमें कर्मचारियों को 15,000 रुपए तक की सैलरी तीन किश्तों में दी जाएगी। यह पैसा सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में जाएगा। यह योजना नए लोगों को नौकरी में शामिल करने और उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है।
योजना B: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए
योजना B मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार बढ़ाने के लिए है। इस योजना में नियोक्ता और नए कर्मचारियों को EPFO योगदान पर इंसेंटिव मिलेगा, यह लाभ चार साल तक मिलेगा। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नई नौकरियां देने और उत्पादन बढ़ाने के लिए यह योजना फायदेमंद है।
योजना C: ज्यादा रोजगार के लिए
योजना C सभी क्षेत्रों के नियोक्ताओं के लिए है। इसमें हर नए कर्मचारी पर सरकार नियोक्ता को 3,000 रुपए प्रति माह देगी। यह मदद दो साल तक मिलेगी। इस योजना से नियोक्ता ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख सकेंगे। 1 लाख रुपए तक की सैलरी वाले कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं। EPFO का कहना है कि 15 दिसंबर 2024 तक UAN और आधार लिंक जरूर करा लें, ताकि कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।