Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2024 03:32 PM
![epfo s investable fund doubled to rs 24 75 lakh crore in five years](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_10_46_599598585epfo-ll.jpg)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का कुल निवेश योग्य कोष पिछले पांच वर्षों में दोगुना होकर वित्तीय वर्ष 2023-2024 (FY24) में 24.75 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2019 (FY19) में यह 11.1 लाख करोड़ रुपए था।
नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का कुल निवेश योग्य कोष पिछले पांच वर्षों में दोगुना होकर वित्तीय वर्ष 2023-2024 (FY24) में 24.75 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2019 (FY19) में यह 11.1 लाख करोड़ रुपए था। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा संगठन की वार्षिक रिपोर्ट से प्राप्त हुई है।
वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में इस सामाजिक सुरक्षा संगठन के निवेश योग्य कोष में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 21.36 लाख करोड़ रुपए था।
इस दौरान, सक्रिय योगदानकर्ता सदस्यों की संख्या 7.6 प्रतिशत बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में 73.7 मिलियन हो गई, जबकि वित्तीय वर्ष 2023 में यह संख्या 68.5 मिलियन थी।