एग्जिट पोल नतीजों से रॉकेट की रफ्तार से भागा बाजार, निवेशकों ने कमाए 11 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jun, 2024 10:56 AM

exit poll results sent the market running at rocket speed investors benefitted

एग्जिट पोल के आने बाद शेयर बाजार ने सोमवार को धमाकेदार ओपनिंग की है, जिसके बाद बाजार में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2595 अंक उछलकर खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 2594.53 अंक की...

बिजनेस डेस्कः एग्जिट पोल के आने बाद शेयर बाजार ने सोमवार को धमाकेदार ओपनिंग की है, जिसके बाद बाजार में दिवाली जैसा माहौल बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2595 अंक उछलकर खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 2594.53 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 7655.84 के लेवल पर शानदार कारोबार करता हुआ खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 788.85 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 23319.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। व्यापक सूचकांक सकारात्मक दायरे में खुले। बैंक निफ्टी सूचकांक 1905.90 अंक या 3.89% बढ़कर 50,889.85 पर खुला। बाजार में आई इस तेजी के बाद निवेशकों को करीब  11.1 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

बाजार खुलते ही रॉकेट बने ये शेयर

शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच BSE के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। इनमें सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ड कैप में पावर ग्रिड (5.44%), NTPC (5.21%), M&M (5.00%), SBI (4.51%), L&T (4.38%), इंडसइंड बैंक (4.15) की उछाल देखने को मिल रही है। मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, श्रीराम फाइनेंस 7.07%, हिन्द पेट्रो 7.03%, PFC 6.78% और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था।

वहीं बात करें स्माल कैप शेयरों की तो इस कैटेगरी में शामिल Praveg Share 10 फीसदी, Moschip 9.98 फीसदी, IRB 8.44 फीसदी और JWL 8.43 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।

कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

इस बीच, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11.1 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 423.21 लाख करोड़ रुपए हो गया। 4 जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले बाजार में निवेशकों का भरोसा काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। बता दें, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 31 मई को 1,613.24 करोड़ रुपए मूल्य के भारतीय इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने महीने के आखिरी दिन 2,114.17 करोड़ रुपए मूल्य के इक्विटी खरीदे। निवेशकों को उम्मीद है कि मोदी आर्थिक वृद्धि को जारी रखने के लिए बुनियादी ढांचे और विनिर्माण पर खर्च करेंगे।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!