New Rules today: महंगी गाड़ियां, सस्ता सिलेंडर, जानें नया साल क्या-क्या बदलाव लेकर आया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jan, 2025 11:01 AM

expensive cars cheap cylinders know what changes the new year has brought

नया साल शुरू होते ही कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा। ये बदलाव वित्तीय लेन-देन, वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों और सरकारी योजनाओं से संबंधित हैं। आइए जानते हैं इन प्रमुख बदलावों के बारे में विस्तार से:

बिजनेस डेस्कः नया साल शुरू होते ही कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा। ये बदलाव वित्तीय लेन-देन, वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों और सरकारी योजनाओं से संबंधित हैं। आइए जानते हैं इन प्रमुख बदलावों के बारे में विस्तार से:

गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

सरकारी ऑयल पीएसयू ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में थोड़ी राहत दी है। यह राहत सिर्फ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर यानी हलवाई वाले सिलेंडर पर ही मिली है। इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 1 जनवरी 2025 से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। यह कमी प्रति सिलेंडर 14.50 रुपये की हुई है। हालांकि घरों में उपयोग होने वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के प्राइस को एक बार फिर जस का तस छोड़ दिया गया है।

किसानों को मिलेगा ज्यादा लोन

1 जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसके बारे में घोषणा की थी। रिजर्व बैंक ने किसानों को दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है।

EPFO हायर पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बुधवार को नियोक्ताओं को उच्चतर वेतन पर पेंशन के लिए पेंडिंग 3.1 लाख से अधिक एप्लीकेशन के संबंध में वेतन डिटेल्स अपलोड करने के लिए 31 जनवरी, 2025 तक का समय दिया है। नियोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे 15 जनवरी, 2025 तक ईपीएफओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगे गए 4.66 लाख केस में जवाब दें या जानकारी अपडेट करें।

गाड़ियों की कीमतों में इजाफा

मारुति, टाटा, Hyundai, महिंद्रा और MG जैसी बड़ी कार कंपनियों ने ऐलान किया है कि वो अपनी गाड़ियों की कीमतें 2 से 4% तक बढ़ाएंगी। छोटी कारों से लेकर लग्ज़री कार बनाने वाली सभी कंपनियों ने जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी, ये अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग है लेकिन नए साल में गाड़ी खरीदने वालों को ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।

UPI पेमेंट लिमिट में बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI 123Pay और UPI Lite के ट्रांजेक्शन लिमिट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। UPI 123Pay के लिए प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है। UPI Lite की लिमिट ₹500 से बढ़ाकर ₹1,000 कर दी गई है। ये बदलाव 1 जनवरी से लागू होंगे। वे यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

टेलीकॉम यूजर्स के लिए बदलाव

19 सितंबर 2024 को, टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने नए नियम जारी किए थे। ये नए नियम 1 जनवरी से लागू होंगे। ये नियम सरकारी जमीन पर अंडरग्राउंड केबल नेटवर्क के निर्माण, उपयोग और रखरखाव को कंट्रोल करेंगे। इन नए नियमों से Jio, Airtel, Vodafone और BSNL जैसी टेलीकॉम कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने और मोबाइल टावर्स लगाने में आसानी होगी।

GST में MFA

1 जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ई-वे बिल और ई-इनवॉयस सिस्टम्स के अपडेटेड वर्जन का उपयोग करने के लिए 1 जनवरी से मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो जाएगा। 1 जनवरी से यह केवल उन टैक्सपेयर्स के लिए अनिवार्य होगा, जिनका एग्रीगेट एनुअल टर्नओवर 20 करोड़ रुपए से अधिक हो। अभी यह स्वैच्छिक है। 1 जनवरी से उन्हीं डॉक्युमेंट्स पर GST पोर्टल से ई-वे बिल जेनरेट हो सकेगा, जो 180 दिनों के भीतर के हों। यानी 5 जुलाई 2024 से पहले के डॉक्युमेंट्स मान्य नहीं होंगे। ई-वे बिल का एक्सटेंशन भी 1 जनवरी से 360 से ज्यादा दिनों के लिए नहीं हो सकेगा।

किसी भी बैंक से पेंशन

ईपीएफओ ने एक जनवरी से पेंशन का नियम आसान बना दिया है। 1 जनवरी से कर्मचारी अपनी पेंशन की रकम किसी भी बैंक के ATM से निकाल सकेंगे। भारत के लेबर मिनिस्ट्री पीएफ विदड्रॉल प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए IT सिस्टम अपग्रेड कर रही है। इससे रिटायर लोगों को बेहतर सर्विस और आसानी से पेंशन मिल पाएगी।

डाकघर योजनाओं पर ब्याज

केंद्र ने पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि और डाकघर की बचत योजनाओं सहित स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं। जनवरी से मार्च तक के 3 महीनों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुकन्या समृद्धि पर ब्याज दर 8.2 फीसदी और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर 7.1 फीसदी है। पीपीएफ पर यह 7.1 फीसदी और डाकघर की सेविंग्स डिपॉजिट स्कीम पर 4 फीसदी बनी हुई है।

ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप में लिमिट तय

ऐमजॉन प्राइम की मेंबरशिप में भी आज से बदलाव हो रहे हैं। अब एक प्राइम अकाउंट से से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे। अगर उस अकाउंट से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहेंगे तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले एक प्राइम अकाउंट से पांच डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) तक पर वीडियो देखे जा सकते थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!