Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2024 11:00 AM
वित्त मंत्रालय मकान मालिकों को कुछ राहत देने पर विचार कर रहा है। मंत्रालय की योजना आम बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) में बदलाव करने की है। बजट में प्रॉपर्टी और सोना सहित असूचीबद्ध संपत्तियों पर इंडेक्सेशन लाभ को हटाने का प्रस्ताव किया गया था।
बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्रालय मकान मालिकों को कुछ राहत देने पर विचार कर रहा है। मंत्रालय की योजना आम बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) में बदलाव करने की है। बजट में प्रॉपर्टी और सोना सहित असूचीबद्ध संपत्तियों पर इंडेक्सेशन लाभ को हटाने का प्रस्ताव किया गया था।
इसके तहत, इस व्यवस्था की प्रभावी तिथि को अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2026) तक टाला जा सकता है। फिलहाल यह नियम 23 जुलाई, 2024 से लागू है। इसके अलावा, सभी परिसंपत्ति श्रेणियों की खरीद पर ग्रैंडफादरिंग से संबंधित चर्चा भी हुई है, जिसमें ऐसी संपत्तियां शामिल हैं जहां इंडेक्सेशन का प्रावधान लागू हो सकता है।
रियल्टी क्षेत्र पर प्रतिकूल असर
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रस्तावित व्यवस्था (LTCG) में कुछ तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र द्वारा साझा किए गए कुछ आंकड़ों के बाद इस पर गहन विचार-विमर्श किया गया। रियल एस्टेट उद्योग का दावा है कि प्रस्तावित व्यवस्था से मकान मालिकों के साथ ही रियल्टी क्षेत्र पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। सूत्रों ने कहा कि वित्त विधेयक के संसद में पारित होने से पहले नए बदलाव को उस में शामिल किया जा सकता है।
रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी चिंता
चालू वित्त वर्ष के बजट में पूंजी लाभ कर व्यवस्था में व्यापक बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत मकान जैसी असूचीबद्ध संपत्तियों पर LTCG को मौजूदा 20% से घटाकर 12.5% किया गया है मगर 1 अप्रैल, 2001 के बाद खरीदे गए मकानों पर इंडेक्सेशन का लाभ नहीं मिलेगा। इस प्रस्ताव ने रियल एस्टेट क्षेत्र की चिंता बढ़ा दी क्योंकि इंडेक्शेसन में मकान मालिकों को कराधान के उद्देश्य से मुद्रास्फीति का ध्यान रखा जाता है। नए नियम के तहत मकान मालिक मुद्रास्फीति को समायोजित नहीं कर पाएंगे और उन्हें अपनी पुरानी संपत्तियों की बिक्री पर ज्यादा कर चुकाना होगा।
ईवाई में सीनियर एडवाइजर सुधीर कपाडिया ने कहा, ‘केवल एक कट-ऑफ तारीख (2001) तय करने से दस साल से ज्यादा पहले खरीदी गई अचल संपत्ति के कई मामलों में मदद नहीं मिल सकती है, जहां बाजार मूल्य में वृद्धि खरीद की इंडेक्शेसन लागत के लगभग बराबर या उससे कम है।’ उनके अनुसार बेहतर विकल्प यह होगा कि पहले के इंडेक्शेसन प्रावधान (20% टैक्स के साथ) की तरह बजट से पहले खरीदी गई सभी संपत्तियों को ग्रैंडफादरिंग की सुविधा दी जाए और 23 जुलाई के बाद खरीदी गई संपत्तियों पर 12.5 फीसदी कर (बगैर इंडेक्शेसन) लागू किया जा सकता है।
इंडेक्शेसन को हटाने के पीछे सरकार का उद्देश्य कर की गणना प्रक्रिया को सरल बनाना है। मगर इस बदलाव से संपत्ति मालिकों पर ज्यादा कर देनदारी बन सकती है क्योंकि वास्तविक खरीद कीमत को अब पूंजीगत लाभ की गणना में उपयोग किया जाएगा और इसमें मुद्रास्फीति को समायोजित करने की सुविधा नहीं होगी।