Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 May, 2024 01:43 PM
वित्त मंत्रालय जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सीपीएसई लाभांश (CPSE dividend) अनुमान को 5,000 करोड़ रुपए बढ़ाकर करीब 53,000 करोड़ रुपए कर सकता है। सरकार ने अंतरिम बजट 2024-25 में चालू वित्त वर्ष के लिए...
नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सीपीएसई लाभांश (CPSE dividend) अनुमान को 5,000 करोड़ रुपए बढ़ाकर करीब 53,000 करोड़ रुपए कर सकता है। सरकार ने अंतरिम बजट 2024-25 में चालू वित्त वर्ष के लिए गैर-वित्तीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) से लाभांश का अनुमान 48,000 करोड़ रुपए लगाया है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में अनुमान करीब 5,000 करोड़ रुपए तक बढ़ाया जा सकता है।’’ अधिकारी ने बताया कि अंतरिम बजट अनुमान दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के अनुमानों पर आधारित थे।
पूर्ण बजट में अनुमान अधिक होंगे क्योंकि अब लाभांश की तस्वीर अधिक स्पष्ट है। किसी विशेष वित्त वर्ष में सरकार की लाभांश प्राप्तियों में वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा घोषित अंतरिम लाभांश, साथ ही पिछले वित्त वर्ष के लिए अंतिम लाभांश शामिल होते हैं।
सरकार को चालू वित्त वर्ष में अभी तक सीपीएसई से लाभांश के रूप में 4,837.25 करोड़ रुपए मिल हैं। इसमें दूरसंचार मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) से विशेष लाभांश के रूप में 3,443 करोड़ रुपए शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में लाभांश प्राप्तियां 63,000 करोड़ रुपए रहीं, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 59,953 करोड़ रुपए थीं।