FirstCry और Unicommerce के IPO की शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को हुआ फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Aug, 2024 01:09 PM

firstcry and unicommerce ipos made a blockbuster entry in the stock market

शेयर मार्केट (Stock Market) में मंगलवार को Brainbees Solutions Limited (Firstcry) और Unicommerce eSolutions Limited के आईपीओ (IPO) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। दोनों ने पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे दिया। फर्स्टक्राई NSE पर 40 फीसदी प्रीमियम...

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट (Stock Market) में मंगलवार को Brainbees Solutions Limited (Firstcry) और Unicommerce eSolutions Limited के आईपीओ (IPO) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। दोनों ने पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे दिया। फर्स्टक्राई NSE पर 40 फीसदी प्रीमियम के साथ 651 रुपए पर और BSE पर 34.41 फीसदी प्रीमियम के साथ 625 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस प्रकार, इसने लिस्ट होते ही शेयरधारकों को मुनाफा दे दिया। लिस्टिंग के बाद इसकी कीमत और बढ़ गई। इस समय यह NSE पर 669 रुपए और BSE पर 684 रुपए पर है। आईपीओ में फर्स्टक्राई का प्राइज 465 रुपए था। 

वहीं दूसरी ओर यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की भी शानदार लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों की रकम दोगुनी से ज्यादा कर दी। NSE पर 117.69 फीसदी प्रीमियम के साथ 235 रुपए और BSE पर 112.96 फीसदी प्रीमियम के साथ 230 रुपए पर लिस्ट हुआ। आईपीओ बुकिंग के साथ इसका प्राइज 108 रुपए प्रति शेयर था। ऐसे में देखा जाए तो इसने पहले ही दिन 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है। अभी इसके शेयर की कीमत NSE पर 229.36 रुपए और BSE पर 229.85 रुपए है।

बढ़त के बाद आई गिरावट

फर्स्टक्राई के शेयरों में लिस्टिंग के बाद काफी बढ़त देखी गई थी। NSE में यह एक समय 707.70 रुपए के आंकड़े को छू गया था। बाद में इसमें गिरावट आ गई और यह अभी 667.95 रुपए पर है। वहीं BSE में भी ऐसी ही स्थिति रही। यहां भी लिस्टिंग के बाद यह 707.05 रुपए पर पहुंच गया था। बाद में इसकी कीमत गिर गई।

इसी प्रकार यूनिकॉमर्स के शेयर में बढ़त के बाद गिरावट भी आ गई। BSE पर लिस्टिंग होने के बाद यह 256.15 रुपए पर पहुंच गया था। बाद में यह गिरकर करीब 227 रुपए पर आ गया। ऐसी ही स्थिति NSE पर भी रही। यहां भी लिस्टिंग के बाद इसमें गिरावट आई। लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही यह 255.99 रुपए पर पहुंच गया था। बाद में यह गिरकर 229.36 रुपए पर आ गया।

6 अगस्त को खुला था IPO

फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स, दोनों का आईपीओ 6 अगस्त को खुला था। दोनों में बोली लगाने की आखिरी तारीख 8 अगस्त थी। दोनों कंपनियों के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं ग्रे मार्केट में भी दोनों के आईपीओ की अच्छी स्थिति थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!