Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Sep, 2024 11:59 AM
![flood of ipos in september 14 year old record will be broken](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_11_59_092135066ipo-ll.jpg)
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दो महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं। एक तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुला और दूसरा श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का आईपीओ बंद हुआ। दोनों आईपीओ ने नए रिकॉर्ड बनाए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सिर्फ 4 घंटे में पूरी तरह...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दो महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं। एक तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुला और दूसरा श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग का आईपीओ बंद हुआ। दोनों आईपीओ ने नए रिकॉर्ड बनाए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सिर्फ 4 घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया, जबकि तिरुपति बालाजी एग्रो का आईपीओ 124 गुना ओवर सब्सक्राइब होकर बंद हुआ।
इसके साथ ही इस सितंबर में 15 से अधिक आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं, जो एक महीने में सबसे ज्यादा आईपीओ लॉन्च करने का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इससे पहले सितंबर 2010 में 15 कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए थे।
इस महीने के आईपीओ
अब तक गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग, श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग, बाजार स्टाइल रिटेल, इको मोबिलिटी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड, टॉलिन्स टायर्स और पी. एन. गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं।
आगे एफकॉन इंफ्रा, नीवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस, नॉदर्न आर्क, वेस्टर्न कैरियर, आर्केड डेवलपर्स, शिवालिक इंजीनियरिंग, गरुड़ कंस्ट्रक्शन, मानबा फाइनेंस और डिफ्यूजन इंजीनियरिंग जैसी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं।
कमाई का सुनहरा मौका
इन आईपीओ के ओवर सब्सक्राइब होने से बाजार में अच्छे सेंटीमेंट्स का संकेत मिलता है। कई कंपनियों के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है। उदाहरण के लिए, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर का जीएमपी 85% बढ़कर 130 रुपए तक पहुंच गया है, जबकि तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग के शेयर का जीएमपी 60% की ग्रोथ दिखा रहा है।