mahakumb

FM Logistics India ने भिवंडी में तीसरी वितरण सुविधा का किया उद्घाटन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Feb, 2024 01:51 PM

fm logistics india inaugurates third distribution facility in bhiwandi

एफएम लॉजिस्टिक इंडिया ने खुदरा, एफएमसीजी, दवा और प्रिसिजन इंजीनियरिंग क्षेत्रों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां अपनी तीसरी वितरण सुविधा का उद्घाटन किया। एफएम लॉजिस्टिक के अनुसार, सात लाख वर्ग फुट का ग्रेड ए+ वितरण...

बिज़नेस डेस्क. एफएम लॉजिस्टिक इंडिया ने खुदरा, एफएमसीजी, दवा और प्रिसिजन इंजीनियरिंग क्षेत्रों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां अपनी तीसरी वितरण सुविधा का उद्घाटन किया। एफएम लॉजिस्टिक के अनुसार, सात लाख वर्ग फुट का ग्रेड ए+ वितरण केंद्र 'मल्टी-क्लाइंट' और 'मल्टी-एक्टिविटी ओमनीचैनल' आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। फ्रांस की अनुबंध लॉजिस्टिक्स प्रदाता की भारतीय शाखा की फर्रुखनगर (हरियाणा) और बेंगलुरु में भी ऐसी ही सुविधाएं हैं। 

PunjabKesari
एफएम लॉजिस्टिक इंडिया के प्रबंध निदेशक अजीत जंगले ने कहा- भिवंडी में हमारे तीसरे वितरण केंद्र के उद्घाटन के साथ हमने भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति को दोहराया है। यह सुविधा एकीकृत, नवीन और टिकाऊ मूल्य वर्धित समाधान प्रदान करती है। यहा तैनात को-पैकिंग सेट-अप' गतिशील व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा। 

PunjabKesari
कंपनी के अनुसार, एफएम लॉजिस्टिक इंडिया का नया वितरण केंद्र अपने रणनीतिक स्थान और सह-पैकिंग क्षमताओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों के लिए व्यापक तथा कुशल समाधान प्रदान करता है। यह ग्राहकों की बढ़ती लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला की जरूरतों में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!