FIIs in Indian stocks: भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी घटी, 12 साल के निचले स्तर पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Nov, 2024 04:46 PM

foreign investors  share in the indian market is at a 12 year low

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी घटकर 16 फीसदी के नीचे 15.98 फीसदी पर आ गई है। यह 12 साल का सबसे निचला स्तर है। एनएसडीएल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की अक्टूबर में स्टॉक होल्डिंग

बिजनेस डेस्कः विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी घटकर 16 फीसदी के नीचे 15.98 फीसदी पर आ गई है। यह 12 साल का सबसे निचला स्तर है। एनएसडीएल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की अक्टूबर में स्टॉक होल्डिंग सितंबर में 77.96 लाख करोड़ रुपए से 8.8 फीसदी गिरकर 71.08 लाख करोड़ रुपए पर आ गई। यह गिरावट मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं दूसरी तरफ म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी अक्टूबर में मासिक आधार पर 9.32 फीसदी से उछलकर 9.58 फीसदी के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। अक्टूबर में उनकी होल्डिंग 42.36 लाख करोड़ रुपए थी। एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी एनएसडीएल पर मौजूद अक्टूबर के एसेट्स अंडर कस्टडी (AUC) आंकड़े को एनएसई पर लिस्टेड एनएसई पर सभी कंपनियों के मार्केट कैप को डिवाइड करके निकालते हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Holiday: हो गया छुट्टी का ऐलान, इन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

DII की कितनी है होल्डिंग

अक्टूबर में एफआईआई की घरेलू मार्केट में इक्विटी होल्डिंग 12 साल के निचले स्तर पर आ गई लेकिन म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। वहीं ओवरऑल डीआईआई की बात करें तो अक्टूबर के लिए डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशकों) के एसेट्स की टोटल वैल्यू उपलब्ध नहीं है लेकिन सितंबर में यह 76.80 लाख करोड़ रुपए थी। सितंबर तिमाही में मासिक आधार पर इनकी होल्डिंग 16.15 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची थी। सितंबर में एफआईआई की भी हिस्सदारी 16.27 फीसदी से बढ़कर 16.44 फीसदी पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें: China Stimulus: चीन ने धीमी पड़ती इकोनॉमी में फूंकी जान, किया 839 बिलियन के राहत पैकेज का ऐलान 

भारतीय मार्केट में किसकी हिस्सेदारी ज्यादा?

अक्टूबर के लिए डीआईआई का डेटा अभी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि या तो यह एफआईआई के करीब पहुंच गया है या अधिक हो गया है। डीआईआई ने अक्टूबर में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। हालांकि सटीक स्थिति तभी पता चलेगी, जब दिसंबर के आखिरी में शेयरहोल्डिंग आंकड़े सामने आएंगे।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!