विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार में जोरदार वापसी, कर दी इस साल की सबसे बड़ी खरीदारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Mar, 2025 11:45 AM

foreign investors made a strong comeback in the indian market

विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बाद अब भारतीय शेयर बाजार में उनकी वापसी देखने को मिल रही है। 27 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 31,784 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 20,673 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जिससे उनकी शुद्ध खरीदारी 11,111 करोड़ रुपए रही। यह इस साल...

बिजनेस डेस्कः विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बाद अब भारतीय शेयर बाजार में उनकी वापसी देखने को मिल रही है। 27 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 31,784 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 20,673 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जिससे उनकी शुद्ध खरीदारी 11,111 करोड़ रुपए रही। यह इस साल एफपीआई (FPI) द्वारा एक दिन में की गई सबसे बड़ी खरीदारी है।

घरेलू निवेशकों ने भी बाजार में मजबूती दिखाई, उन्होंने 39,853 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 37,335 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जिससे उनकी शुद्ध खरीदारी 2,517 करोड़ रुपए रही। आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने 1.44 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने 1.89 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं, जिससे भारतीय बाजार में स्थिरता बनी हुई है।

गुरुवार को ऑटो शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इसका कारण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इम्पोर्टेड कारों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा को माना जा रहा है। इस फैसले से ऑटो और ऑटो पार्ट्स निर्माण से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही, जिससे बाजार में व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई।

हालांकि, शुरुआती गिरावट के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। HDFC बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो जैसे दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई, जिससे बाजार को मजबूती मिली।

दिन के अंत में सेंसेक्स 317.93 अंक की बढ़त के साथ 77,606.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 105.10 अंक बढ़कर 23,591.95 पर बंद हुआ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!