mahakumb

Foreign Investors को चीनी बाजार ने लुभाया, भारत में घटा निवेश,  2025 में उछाल की उम्मीद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Dec, 2024 06:15 PM

foreign investors were attracted by the chinese market

भारतीय शेयर बाजार में 2023 में अच्छे निवेश के बावजूद, विदेशी निवेशकों ने 2024 में अपने निवेश को काफी हद तक कम कर दिया। इस साल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का निवेश 5,000 करोड़ रुपए से अधिक रहा, जो उच्च वैल्यूएशंस और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में 2023 में अच्छे निवेश के बावजूद, विदेशी निवेशकों ने 2024 में अपने निवेश को काफी हद तक कम कर दिया। इस साल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का निवेश 5,000 करोड़ रुपए से अधिक रहा, जो उच्च वैल्यूएशंस और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों के सतर्क रुख को दर्शाता है। चीनी शेयर बाजार में निवेश किया। वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिंजकर का कहना है कि 2025 में भारतीय शेयर बाजार में FPI के निवेश में सुधार हो सकता है, जो कॉरपोरेट आय में चक्रीय उछाल और खासकर कैपिटल गुड्स, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों में बढ़ोतरी से सहारा ले सकता है।

हालांकि, आसियान और लैटिन अमेरिका जैसे अन्य उभरते बाजारों में हाई वैल्यूएशन और सस्ते विकल्प निवेश को बाधित कर सकते हैं। बोलिंजकर ने कहा कि इसके अलावा लंबे समय तक वैश्विक मंदी के चलते पैदा हुई चिंताएं निवेशकों की भावनाओं और रिस्क एसेट्स के प्रति उनकी रुचि पर असर डाल सकती हैं।

दूसरी ओर आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती और संभावित अमेरिकी टैरिफ प्रतिबंध भारतीय बाजारों में FPI के निवेश के लिए अनुकूल स्थिति पैदा कर सकते हैं।

पिछले साल से कितना कम है निवेश

डिपॉजिटरीज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 24 दिसंबर तक FPI ने भारतीय शेयर बाजारों में 5,052 करोड़ रुपए से अधिक का शुद्ध निवेश किया है। वहीं डेट मार्केट में 1.12 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। इससे पहले 2023 में शेयर बाजार में FPI ने 1.71 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था। इसके उलट 2022 में 1.21 लाख करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली दर्ज की गई थी। हालांकि इससे पहले के 3 वर्षों 2019, 2020 और 2021 में FPI निवेशक रहे थे। वर्ष 2024 में जनवरी, अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर महीनों में FPI सेलर रहे। दिसंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में 20,071 करोड़ रुपए से अधिक लगाए हैं।

चीनी बाजार ने FPI को लुभाया

मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट रिसर्च इंडिया में एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में कम निवेश मुख्य रूप से हाई वैल्यूएशन के कारण हुआ। निवेशकों ने आकर्षक मूल्य वाले चीनी शेयर बाजार में निवेश किया। इस बदलाव को चीन द्वारा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए प्रोत्साहन उपायों से और बढ़ावा मिला। इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव में वृद्धि खासकर इजरायल-ईरान संघर्ष, जोखिम से बचने की प्रवृत्ति में वृद्धि, निवेशकों को सुरक्षित एसेट्स की ओर धकेल रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!