Credit Card से लेकर LPG सिलेंडर तक दिसंबर से बदल जाएंगे कई नियम, जानें क्या होगा बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Nov, 2024 01:14 PM

from credit card to lpg cylinder many rules will change

नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और दिसंबर 2024 की शुरुआत के साथ कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन वित्तीय बदलावों का सीधा असर हर घर और हर जेब पर पड़ने की संभावना है। दिसंबर की पहली तारीख से लागू होने वाले इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों...

बिजनेस डेस्कः नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और दिसंबर 2024 की शुरुआत के साथ कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन वित्तीय बदलावों का सीधा असर हर घर और हर जेब पर पड़ने की संभावना है। दिसंबर की पहली तारीख से लागू होने वाले इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन स्कीम में हो सकता है बदलाव! मिलेगा फायदा

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम

1 दिसंबर 2024 से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स (Credit Card Rule Change) से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अगर आप खासतौर पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन के लिए SBI Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर दिसंबर महीने की पहली तारीख से नए नियम लागू हो रहे हैं। SBI Cards की वेबसाइट के मुताबिक, 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं देंगे।

LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव

सरकार की ओर से 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की संभावना है, जिससे उपभोक्ताओं को सिलेंडर के दाम में वृद्धि या कमी का असर देखने को मिल सकता है। यह बदलाव घरेलू गैस सिलेंडर के लिए हो सकता है, जिसका सीधा प्रभाव रसोई खर्चों पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: IPO Listing: इस शेयर की हुई बाजार में शानदार एंट्री, लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों को हुआ फायदा

ATF की कीमतों में बदलाव

LPG Cylinder की कीमतों के साथ ही महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी संशोधन किया जाता है। इस बाद पहली दिसंबर को भी हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है। इसमें होने वाले बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रियों पर देखने को मिल सकता है।

OTP के लिए करना होगा इंतजार

TRAI की ओर से कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का जो फैसला लिया गया है, पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करना था लेकिन तमाम कंपनियों की मांग के बाद इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी। ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती है। इस रूल चेंज का उद्देश्य ये है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके। नए नियमों के चलते, ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है। 

बैंक हॉलिडे 

अगर आपको दिसंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो बता दें कि साल के आखिरी दिसंबर महीने में आधे से ज्यादा दिन Bank Holiday घोषित हैं। RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर गौर करें तो विभिन्न राज्यों में अलग-अलग पर्व और आयोजनों के आधार पर ये बैंक हॉलिडे तय किए गए हैं और इनमें दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। आप रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ये बैंक हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!