Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Feb, 2025 05:54 PM
शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है लेकिन कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जो लगातार मजबूती बनाए हुए हैं। ये शेयर न केवल बाजार की गिरावट को मात दे रहे हैं, बल्कि निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दे रहे हैं। इनमें से एक शेयर ने जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है,...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है लेकिन कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जो लगातार मजबूती बनाए हुए हैं। ये शेयर न केवल बाजार की गिरावट को मात दे रहे हैं, बल्कि निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दे रहे हैं। इनमें से एक शेयर ने जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों की छोटी सी रकम भी करोड़ों में बदल गई है।
इस शेयर का नाम Refex Industries Ltd है। शुक्रवार को बाजार बंद होते समय इसमें 2% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसका शेयर 444 रुपए पर आ गया। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। पिछले 10 सालों में इसने 22,100% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों की छोटी सी रकम भी कई गुना बढ़ गई है।
6 महीने में निवेशकों को शानदार मुनाफा
इस शेयर में हाल ही में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले एक महीने में यह 11% से ज्यादा गिर चुका है। हालांकि, यदि पिछले 6 महीनों की बात करें तो इसने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। इस अवधि में शेयर ने 54% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों की पूंजी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
पिछले एक साल में इस शेयर ने जबरदस्त तेजी दिखाई है। इस अवधि में इसने निवेशकों की रकम को तीन गुना से ज्यादा कर दिया है। एक साल पहले इसकी कीमत 129 रुपए थी, जो अब 244% की बढ़त के साथ 444 रुपए पर पहुंच गई है यानी इस शेयर ने 1 लाख रुपए के निवेश को 3 लाख रुपए से ज्यादा में बदल दिया है।
कैसे बनाया करोड़पति?
इस शेयर ने 10 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 10 साल पहले शेयर की कीमत करीब 2 रुपए थी। इन 10 वर्षों में इसने निवेशकों को 22100 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर 10 साल पहले किसी ने इस कंपनी के 50 हजार रुपए के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज एक करोड़ रुपए से ज्यादा (कुल 1.10 करोड़ रुपए) होती।