गणेश चतुर्थी पर दिखेंगे इको फ्रेंडली मेड इन इंडिया गणेशा, चीन को लगेगी 40 हजार करोड़ की चपत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Aug, 2020 06:21 PM

ganesh chaturthi will be seen on eco friendly made in india ganesha

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस त्योहारी सीजन में चीन को 40 हजार करोड़ रुपए का झटका देने की योजना बनाई है। कैट देश में चीनी वस्तुओं के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान ''भारतीय सामान-हमारा अभिमान'' चला रहा है।

बिजनेस डेस्कः कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस त्योहारी सीजन में चीन को 40 हजार करोड़ रुपए का झटका देने की योजना बनाई है। कैट देश में चीनी वस्तुओं के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' चला रहा है। इसके तहत उसने सभी त्योहारों में भारतीय सामान के उपयोग के साथ ही मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस वर्ष की दिवाली देश भर में हिन्दुस्तानी दिवाली के रूप में मनाई जाएगी जिसमें चीन का कोई भी सामान इस्तेमाल नहीं होगा। 

PunjabKesari

इसी कड़ी में आगामी 22 अगस्त को भगवान श्री गणेश जी के जन्मदिवस गणेश चतुर्थी को इस बार नए तरीके से मनाने के लिए कैट ने आज मिट्टी, गोबर तथा खाद से बने पर्यावरण मित्र गणेश जी की कुछ प्रतिमाएं आज जारी की जिन्हें देशभर के व्यापारी तथा अन्य लोग इस गणेश चतुर्थी को अपने घर में स्थापित कर उनकी पूजा करेंगे।

यह भी पढ़ें- धोनी के रिटायरमेंट पर बोले अडानी, 'आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत'

त्योहारों में बिकता 40 हजार करोड़ रुपए तक चीनी सामान 
यह त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है किन्तु खासतौर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से मनाया जाता है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि अब से लेकर दिवाली तक देश में त्योहारों का सीजन है और चीन से आयात हुआ लगभग 35 से 40 हजार करोड़ रुपए तक का सामान इस सीजन में बिकता है।

PunjabKesari

चीन का दबदबा
इसमें खासतौर पर मूर्तियां, अगरबत्ती, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली के बल्बों की झालर, बल्ब, सजावटी सामान, पीतल एवं अन्य धातुओं के दीये, फर्निशिंग फैबरिक, किचन इक्विप्मेंट, पटाखे, आदि शामिल हैं। इस वर्ष देशभर के व्यापारियों ने यह तय किया है कि वो इस त्योहारी सीज़न में चीन का सामान न बेचेंगे बल्कि अपने देश में ही बना हुआ सामान बेच कर चीन को राखी के बाद अब त्योहारी सीजन का 40 हजार करोड़ रुपए का झटका देंगे।

यह भी पढ़ें-  Tiktok के बाद अमेरिका में अलीबाबा पर भी लग सकता है बैन, ट्रंप ने दिए संकेत

इको फ्रेंडली गणेशा
उन्होंने कहा कि इन वस्तुओं से बनी गणेश प्रतिमा का उद्देश्य पर्यावरण और जल को प्रदूषित होने से बचाना तथा इस त्योहार को सही अर्थों में पूर्ण भारतीयता के साथ मनाना है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में 6 इंच, 9 इंच एवं 12 इंच की गणेश प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। अनेक प्रतिमाओं में तुलसी के बीज सहित विभिन्न सब्जियों के बीज भी डाले जा रहे हैं जिससे प्रतिमा जल में विसर्जित करने के बाद यह बीज मिट्टी में दबा कर पौधों का रूप ले सकें। गणेश जी की ये प्रतिमाएं गणेश चतुर्थी के पूजन के बाद घर में ही किसी बर्तन के कुंड में विसर्जित की जा सकती हैं। इससे पर्यावरण और जल को दूषित होने से बचाया जा सकेगा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें-  संकट के समय वरदान साबित हो रहा सोने में निवेश, दिवाली तक कीमतों में आ सकता है और उछाल

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!