Gautam Adani को झटका, सरकार ने कैसिंल किया ये टेंडर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jan, 2025 06:25 PM

gautam adani gets a shock tamil nadu government cancels this tender

नए साल की शुरुआत में ही एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी को एक बड़ा झटका लगा है। यह झटका तमिलनाडु सरकार की ओर से आया है। तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AE​​SL) को जारी स्मार्ट मीटर खरीदने के ग्लोबल टेंडर...

बिजनेस डेस्कः नए साल की शुरुआत में ही एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी को एक बड़ा झटका लगा है। यह झटका तमिलनाडु सरकार की ओर से आया है। तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AE​​SL) को जारी स्मार्ट मीटर खरीदने के ग्लोबल टेंडर को रद्द कर दिया है। यह टेंडर केंद्र सरकार की रिवाइज्ड डिस्ट्रीब्यूशन एरिया प्लान के तहत अगस्त 2023 में चार पैकेज के रूप में जारी किया गया था।

ये पूरा मामला

एक सूत्र ने बताया कि बीएसई में लिस्टिड कंपनी AE​​SL ने चेन्नई सहित आठ जिलों को कवर करने वाले टेंडर के पैकेज-1 के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। इसमें 82 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का काम शामिल था। हालांकि 27 दिसंबर 2024 को यह टेंडर कैंसिल कर दिया गया, जिसका कारण एईएसएल द्वारा उद्धृत कॉस्ट कथित तौर पर अधिक थी। उन्होंने कहा कि दोबारा टेंडर जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि तीन अन्य पैकेज के लिए भी टेंडर को कैंसिल कर दिया गया है।

लगा था रिश्वत का आरोप

तमिलनाडु सरकार का यह कदम ऐसे समय पर आया है, जब अडानी ग्रुप के प्रमोटर उद्योगपति गौतम अडानी पर भारतीय अधिकारियों को सोलर एनर्जी कांट्रैक्ट हासिल करने के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,100 करोड़ रुपए) से अधिक की रिश्वत देने का आरोप है। अमेरिकी अभियोजकों ने इस मामले के संबंध में अडानी और कुछ अन्य लोगों को दोषी ठहराया था। कंपनी ने आरोपों का खंडन किया है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!