mahakumb

शेयरों में रिकवरी से बढ़ गई गौतम अडानी की दौलत, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में आ गए आगे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jun, 2024 01:28 PM

gautam adani s wealth increased due to recovery in shares

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में रिकवरी से ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उनका स्थान भी ऊपर जा रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की...

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में रिकवरी से ग्रुप के मालिक गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उनका स्थान भी ऊपर जा रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 198 मिलियन डॉलर यानी 1653 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इससे उनकी नेटवर्थ 107 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 22.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। नेटवर्थ में आए इस उछाल से गौतम अडानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनसे आगे 12वें स्थान पर स्थित मिशेल डेल की नेटवर्थ भी 107 अरब डॉलर ही है।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज की गई। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 161 मिलियन डॉलर यानी 1344 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। इससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 112 अरब डॉलर रह गई है। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 15.7 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। वे इस समय दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

अडानी के शेयरों का हाल

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार सुबह 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 3220 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पोर्ट्स 0.77 फीसदी बढ़कर 1393 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। अडानी पावर 0.76 फीसदी गिरकर 764 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। अडानी एनर्जी 0.29 फीसदी गिरकर 1022 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। अडानी ग्रीन 0.97 फीसदी गिरकर 1868 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। अडानी टोटल 1.11 फीसदी गिरकर 959 रुपए पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, अडानी विल्मर 0.12 फीसदी गिरकर 345 रुपए पर ट्रेड करता दिखा।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!