Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Nov, 2024 06:11 PM
![gave 14600 return in 4 years investors fortunes changed](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_18_08_530135607market-ll.jpg)
डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी Nibe Limited का शेयर चार साल पहले सिर्फ 12 रुपए के स्तर पर था लेकिन आज यह मल्टीबैगर बनकर 1792 रुपए के स्तर तक पहुंच चुका है। इस दौरान निवेशकों को कंपनी के शेयर से करीब 14600 प्रतिशत का बंपर रिटर्न मिला है।
बिजनेस डेस्कः डिफेंस सेक्टर की एक कंपनी Nibe Limited का शेयर चार साल पहले सिर्फ 12 रुपए के स्तर पर था लेकिन आज यह मल्टीबैगर बनकर 1792 रुपए के स्तर तक पहुंच चुका है। इस दौरान निवेशकों को कंपनी के शेयर से करीब 14600 प्रतिशत का बंपर रिटर्न मिला है।
Nibe Limited कंपनी 2005 में स्थापित हुई थी और यह कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन और मशीनिंग के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी लो और मीडियम वोल्टेज लाइनों के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग के अलावा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिफेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स का निर्माण भी करती है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप करीब 2400 करोड़ रुपए है।
4 साल में ₹10000 के बने ₹14 लाख से ज्यादा
NIBE Ltd के शेयर की कीमत 8 नवंबर, 2024 को बीएसई पर 1847.65 रुपए थी। 9 नवंबर 2020 को शेयर 12.57 रुपए पर था। इस तरह 4 साल में शेयर से रिटर्न बना लगभग 14600 प्रतिशत। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपए लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 14 लाख रुपए से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपए का अमाउंट 29 लाख रुपए, 50000 रुपए का अमाउंट 73 लाख रुपए और 1 लाख रुपए का अमाउंट 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका होगा।
साल 2024 में शेयर अब तक 180% से ज्यादा चढ़ा
बीएसई के डेटा के मुताबिक, 11 नवंबर को NIBE Ltd के शेयर में 3 प्रतिशत गिरावट है और शेयर 1792.30 रुपए पर है। साल 2024 में शेयर अब तक 180 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। 2 सप्ताह में कीमत 13 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।