2 साल में दिया धमाकेदार रिटर्न, 50,000 को बनाया ₹1 करोड़, अब शेयर होगा Split

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Nov, 2024 04:38 PM

gave 25 491 return in two years change from rs 10 to rs 1 share

इराया लाइफस्पेसेज ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक 10 रुपए फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। इस स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 6 दिसंबर 2024 तय की गई है। कंपनी ने...

बिजनेस डेस्कः इराया लाइफस्पेसेज ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक 10 रुपए फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। इस स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 6 दिसंबर 2024 तय की गई है। कंपनी ने यह जानकारी 22 नवंबर को शेयर बाजार को दी। कंपनी ने पिछले 2 वर्षों में कंपनी ने 25,491.96% का शानदार रिटर्न दिया है।

कंपनी का इतिहास

इराया लाइफस्पेसेज पहले Justride Enterprises Ltd के नाम से जानी जाती थी। इसकी शुरुआत फरवरी 1967 में Tobu Enterprises Private Limited के रूप में हुई थी। अक्टूबर 1987 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा मिला। नवंबर 2013 में इसका नाम बदलकर Justride Enterprises और मार्च 2024 में Eraaya Lifespaces किया गया। 

यह भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों का ‘भारत में बेचो, चीन से खरीदो’ रुख जारी, भारतीय शेयर बाजारों से निकाली भारी रकम

2 साल में 25492 प्रतिशत का रिटर्न

बीएसई के आंकड़ों की मानें तो शेयर ने पिछले केवल 2 वर्षों में 25491.96 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका मतलब हुआ कि अगर किसी ने 2 साल पहले शेयर में 10000 रुपए लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 25.5 लाख रुपए बन चुका होगा। इसी तरह 25000 रुपए का निवेश लगभग 64 लाख रुपए और 50000 रुपए का निवेश 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया होगा।

केवल एक साल में 1 लाख के बने 30 लाख

शेयर केवल एक साल में 2919.26 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है यानि इतने कम वक्त में ही यह 1 लाख रुपए के 30 लाख रुपए बना चुका है।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank, TCS समेत ये कंपनियां रही फायदे में, रिलायंस-एलआईसी को हुआ नुकसान

Eraaya Lifespaces का मार्केट कैप 3900 करोड़ रुपए से ज्यादा है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,169 रुपए 7 अक्टूबर 2024 को दर्ज किया था। इराया लाइफस्पेसेज में 19 अक्टूबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 35.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1.24 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 3 लाख रुपए रहा। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!