Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Mar, 2025 06:27 PM

सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड तोड़ा है, जो मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर $3,028.24 प्रति औंस तक पहुंच गई। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों के कारण निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश के...
बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड तोड़ा है, जो मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर $3,028.24 प्रति औंस तक पहुंच गई। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों के कारण निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में चुना। विशेषज्ञों का कहना है कि गाजा में जारी संघर्ष और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए टैरिफ्स ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षित किया है। इन दोनों कारणों से सोने की मांग में वृद्धि हुई है, जिससे इसकी कीमतों में भी उछाल आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह तनाव और व्यापारिक विवाद जारी रहते हैं, तो सोने की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है।
सोने की कीमतों में उछाल के कारण
सैक्सो बैंक के कमोडिटी रणनीति प्रमुख ओले हेंसन के अनुसार, "सोने को समर्थन देने वाले कई कारक हैं। मध्य पूर्व में तनाव के अलावा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताएं भी इसकी कीमतों में तेजी का कारण बन रही हैं।"
गाजा संकट और ट्रंप की टैरिफ नीति का असर
इस्राइली हवाई हमलों ने गाजा पर भारी तबाही मचाई, जिससे 326 लोगों की मौत हो गई और हमास के साथ दो महीने की संघर्ष विराम वार्ता टूट गई। उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने 25% स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ को फरवरी में लागू किया और 2 अप्रैल से नए सेक्टोरल टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर
इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी बाजार की नजरें टिकी हुई हैं। फेड ने इस साल अब तक ब्याज दरों को स्थिर रखा है लेकिन बाजार को उम्मीद है कि जून में दरों में कटौती फिर से शुरू हो सकती है।
विशेषज्ञों के अनुमान
- ANZ बैंक ने तीन महीने के लिए सोने की कीमत का अनुमान बढ़ाकर $3,100 और छह महीने के लिए $3,200 किया।
- UBS ने 2025 के लिए सोने की कीमत $3,200 तक पहुंचने का अनुमान दिया है।
अन्य धातुओं की कीमतें
- चांदी 0.6% बढ़कर $34.03 प्रति औंस पहुंच गई।
- प्लैटिनम 0.6% बढ़कर $1,005.70 पर पहुंचा।
- पैलेडियम 1.4% चढ़कर $977.96 प्रति औंस हो गया।