Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Feb, 2025 05:12 PM
![gift to west bengal government employees dearness allowance increased by 4](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_12_129500855da-ll.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। विधानसभा में बजट पेश करते हुए राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार सरकारी कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता (DA) की...
बिजनेस डेस्कः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। विधानसभा में बजट पेश करते हुए राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार सरकारी कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता (DA) की घोषणा की। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी, जिससे लाखों सरकारी कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।
बार-बार हो रहा था विरोध प्रदर्शन
राज्य सरकार के कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग महंगाई भत्ते को लेकर बार-बार विरोध प्रदर्शन कर रहा था। सड़कों पर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। आर्थिक विश्लेषक अनुमान लगा रहे थे कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट में डीए में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार को ही बजट में डीए बढ़ाने का प्रस्ताव रख दिया।
चुनाव से पहले सरकार का बड़ा कदम
2026 विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार का आखिरी पूर्ण बजट इस साल का बजट 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार का आखिरी ‘पूर्ण बजट’ है। हालांकि बजट में लक्ष्मी भंडार की राशि में इजाफा नहीं किया गया है लेकिन घाटल मास्टर प्लान के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। यह प्रोजेक्ट अगले दो साल में समाप्त होगा।