Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Sep, 2024 10:06 AM
![gold and silver became cheaper know what is the rate](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_10_06_333309796go-ll.jpg)
सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शक्रवार यानि 27 सितंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी गई है। खबर लिखे जाने के समय सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.04 फीसदी गिरकर 76,220 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का भाव (Silver...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन शक्रवार यानि 27 सितंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी गई है। खबर लिखे जाने के समय सोने का वायदा भाव (Gold Price) 0.04 फीसदी गिरकर 76,220 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का भाव (Silver Price) 0.39 फीसदी गिरावट के साथ 92,301 रुपए प्रतिकिलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव गिर गए। चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले। Comex पर सोना 2,695.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,694.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.30 डॉलर की गिरावट के साथ 2,691.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.31 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.34 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 32.22 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था
इस हफ्ते अब तक ₹1,313 महंगा हो चुका है सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 158 रुपए बढ़कर 75,406 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को इसके दाम 75,248 रुपए प्रति दस ग्राम थे। इस हफ्ते सोना अब तक 1,313 रुपए महंगा हो चुका है।
चांदी भी 87 रुपए महंगी हुई
चांदी की कीमत में भी आज बढ़त देखने को मिली। ये 87 रुपए महंगी होकर 90,817 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 90,730 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।
साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।