Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2025 10:24 AM

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (11 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी हैं। MCX पर सोने का भाव 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 85,639 रुपए जबकि चांदी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 96,835 रुपए पर हैं।
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (11 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी हैं। MCX पर सोने का भाव 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 85,639 रुपए जबकि चांदी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 96,835 रुपए पर हैं।
सोना 150 रुपए टूटा, चांदी में 250 रुपए की गिरावट
सोने में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपए की गिरावट के साथ 88,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 88,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपए की गिरावट के साथ 88,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा जो पिछले कारोबारी सत्र में 88,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चार सत्रों की तेजी के बाद चांदी की कीमत भी 250 रुपए की गिरावट के साथ 99,250 रुपए प्रति किग्रा रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्त शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई लेकिन बाद में इनके भाव सुधर गए। Comex पर सोना 2,893.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,899.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,900.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.46 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.53 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 32.56 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।