Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Oct, 2024 10:18 AM
![gold and silver become expensive before dhanteras check today s rates](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_10_13_23072420634-ll.jpg)
दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ-साथ सोने-चांदी के भावों में लगातार तेजी आ रही है। गुरुवार 24 अक्टूबर को सोने-चांदी के भाव में और तेजी आई है। MCX पर सोने के वायदा भाव 78,042 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 97,535 रुपए के करीब कारोबार कर रहे...
बिजनेस डेस्कः दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ-साथ सोने-चांदी के भावों में लगातार तेजी आ रही है। गुरुवार 24 अक्टूबर को सोने-चांदी के भाव में और तेजी आई है। MCX पर सोने के वायदा भाव 78,042 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 97,535 रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
IBJA के अनुसार सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 452 रुपए बढ़कर 78,703 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले सोना 78,251 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, चांदी की कीमत में भी 779 रुपए की तेजी रही और यह 99,151 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 98,372 रुपए पर थी। इसे पहले 22 अक्टूबर को भी सोना और चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया था। इस महीने अब तक सोना 3,506 रुपए महंगा हो चुका है। 30 सितंबर को ये 75,197 रुपए पर था।
साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।