सोने और चांदी ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, 2024 का प्रदर्शन ऐतिहासिक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Dec, 2024 12:33 PM

gold and silver gave tremendous returns to investors

इस साल नवंबर तक सोने ने वैश्विक स्तर पर 28% से अधिक का रिटर्न देकर पिछले एक दशक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। यह पिछले 10 साल से ज्यादा का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में भी सोने ने...

बिजनेस डेस्कः इस साल नवंबर तक सोने ने वैश्विक स्तर पर 28% से अधिक का रिटर्न देकर पिछले एक दशक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। यह पिछले 10 साल से ज्यादा का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में भी सोने ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है। नवंबर में मामूली गिरावट के बावजूद, इस साल अब तक सोने ने लगभग 30% तक का रिटर्न दिया है। धनतेरस के समय यह मुनाफा 32% के करीब था।

साढ़े चार दशक का रिकॉर्ड तोड़ा

पिछले साढ़े चार दशक यानी 45 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोने और चांदी ने साल 2024 में सबसे ज्यादा बढ़त का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले साल 2007 में सोना करीब 31 चढ़ा था। वहीं, सबसे तेज 133 फीसदी की वृद्धि वर्ष 1979 में दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें: इस IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन निवेशकों पर बरसा धन, हुआ दोगुना फायदा

आंकड़ों के अनुसार, इस साल सोने और चांदी ने कई अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इनकी तुलना में, सरकारी बॉन्ड ने केवल 0.49 प्रतिशत और कॉरपोरेट बॉन्ड ने 0.67 प्रतिशत का बेहद कम रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स (14.05) और एमएससीआई इंडिया (14.10) जैसे इक्विटी निवेश सोने के प्रदर्शन के करीब हैं लेकिन चांदी का रिटर्न, जो औद्योगिक उपयोग से प्रेरित है, इनसे काफी आगे है।

चांदी ने इस दौरान 36 फीसदी से भी अधिक का मुनाफा दिया है। जानकार मानते हैं कि अमेरिका सहित अन्य बड़े केंद्रीय बैंक यदि आगे भी ब्याज दरों में कटौती जारी रखते हैं तो निवेशकों का रुझान सोने की तरफ और भी तेजी से बढ़ सकता है।

बैंक सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं

आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में वैश्विक केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। भारत ने अक्टूबर में अपने स्वर्ण भंडार में 27 टन सोने की बढ़ोतरी की, जिससे जनवरी से अक्टूबर तक उसकी कुल खरीद 77 टन तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पांच गुना ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय कंपनियों ने QIP के जरिए जुटाया रिकॉर्ड फंड, नवंबर तक पार हुआ यह आंकड़ा

पिछले 11 वर्षों में सोने की कीमत ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। जनवरी 2014 में सोने का भाव 29,462 रुपए था, जो अक्टूबर 2024 में बढ़कर 82,000 रुपए के करीब पहुंच गया। हालांकि, नवंबर में सोने की कीमत में गिरावट आई और यह 77,000 रुपए तक पहुंच गई, लेकिन दिसंबर में यह फिर से 80,000 रुपए के आसपास बना हुआ है। 

2025 में कितनी उम्मीद

एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी और करंट उत्पाद के प्रमुख अनुज गुप्ता के अनुसार, कई कारकों से नवंबर के दौरान सोने की कीमतों में तेजी अब थोड़ी धीमी पड़ती नजर आई थी। इन सबके बावजूद सोने के दाम वर्ष 2025 में 15 से 18 तक और बढ़ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!