Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Oct, 2024 10:13 AM
![gold and silver prices are at an all time high before diwali](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_11_30_193649112goldprice-ll.jpg)
सप्ताह के पहले दिन सोमवार (21 अक्टूबर) को MCX पर सोने का भाव (gold price) 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 78,240 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव (silver price) 2.86 फीसदी की बढ़त के साथ 98,133 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले दिन सोमवार (21 अक्टूबर) को MCX पर सोने का भाव (gold price) 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 78,240 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव (silver price) 2.86 फीसदी की बढ़त के साथ 98,133 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,736.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,730 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 13.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,743.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.90 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.23 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.94 डॉलर की तेजी के साथ 34.18 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सोना 550 रुपए चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी 1,000 रुपए उछली
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपए की तेजी के साथ 79,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। बृहस्पतिवार को पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 550 रुपए उछलकर 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 78,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, चांदी 1,000 रुपए उछलकर 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।